कार की टक्कर से मोटरसाइकिल चालक की मौत, एक घायल

गांव हमीरगढ़ में तेज रफ्तार कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 10:38 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 10:38 PM (IST)
कार की टक्कर से मोटरसाइकिल चालक की मौत, एक घायल
कार की टक्कर से मोटरसाइकिल चालक की मौत, एक घायल

जासं,बठिडा: गांव हमीरगढ़ में तेज रफ्तार कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। थाना दयालपुरा पुलिस ने घायल हुए बलवीर सिंह के बयान पर कार चालक छिदरपाल सिंह निवासी गांव जलाल के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस को भगता भाईका के बलवीर सिंह ने बताया कि 23 सितंबर को वह और उसका साथी चरणजीत सिंह दो अलग-अलग मोटरसाइकिलों पर बरनाला की तरफ जा रहे थे। गांव हमीरगढ़ के पास सामने से आ रही कार ने दोनों को टक्कर मार दी, जबकि कार चालक अपनी कार मौके पर छोड़कर फरार हो गया। हादसे में वह और उसका साथी चरणजीत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन चरणजीत सिंह की हालत गंभीर होने पर जब उसे अन्य अस्पताल में रेफर किया, तो उसकी रास्ते में मौत हो गई। इसके बाद थाना दयालपुरा पुलिस ने कार चालक छिदरपाल सिंह निवासी गांव जलाल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। सात किलो गांजे व 30 बोतल शराब के साथ तीन गिरफ्तार जिला पुलिस ने तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से सात किलो गांजा और 30 बोतल अवैध शराब बरामद की। थाना कैंट के एएसआइ जरनैल सिंह के अनुसार पुलिस टीम ने भुच्चो कलां में गश्त के दौरान डेरा रूमी वाला भुच्चो लिक रोड पर खड़े मिथिलेश कुमार निवासी खगडियां बिहार को शक के आधार पर रोककर उसकी तलाशी तो उससे सात किलो गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपित को मौके पर गिरफ्तार कर थाना कैंट में मामला दर्ज करवाया। इसी तरह थाना तलवंडी साबो के एएसआइ गुरजंट सिंह ने गांव जग्गा राम तीर्थ में नाकाबंदी के दौरान मोटरसाइकिल सवार गुरबिदर सिंह व बिदर सिंह निवासी गांव कल्लो जिला मानसा को 30 बोतल हरियाणा मार्का शराब के साथ गिरफ्तार किया।

chat bot
आपका साथी