कैंटर की टक्कर से बाइक सवार जख्मी

तलवंडी साबों के पास एक तेज रफ्तार कैंटर चालक ने मोटरसाइकिल पर जा रहे व्यक्ति को टक्कर मारकर घायल कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 11:10 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 11:10 PM (IST)
कैंटर की टक्कर से बाइक सवार जख्मी
कैंटर की टक्कर से बाइक सवार जख्मी

जासं, बठिडा : तलवंडी साबों के पास एक तेज रफ्तार कैंटर चालक ने मोटरसाइकिल पर जा रहे व्यक्ति को टक्कर मारकर घायल कर दिया। हादसे में घायल व्यक्ति गुरदीप सिंह वासी मौड़ खुर्द ने बताया कि वह मोटरसाइकिल पर जरूरी काम से तलवंडी साबों की तरफ जा रहा था कि इसी दौरान एक तेज रफ्तार कैंटर उसका चालक उसकी तरफ लेकर आया व टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया। वहां से गुजर रहे लोगों ने उसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने आरोपी चालक पर केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। चूरा पोस्त समेत तीन गिरफ्तार

जिला पुलिस ने 175 किलोग्राम भुक्की चूरा पोस्त के साथ तीन लोगों को नामजद कर गिरफ्तार किया है। कैंट पुलिस के सहायक थानेदार राजबीर सिंह ने बताया कि सुखवंत सिंह उर्फ बंटी, बलदेव सिंह, सुखमंदर सिंह वासी भुच्चो कलां घोड़ा ट्राला में सवार होकर मेन गेट रुमीवाला भुच्चो कलां के पास से जा रहे थे। उक्त लोंगों के संबंध में मुखबरी हुई थी कि वह ट्राले में नशा तस्करी का धंधा करते हैं। ट्राले की जांच करने पर उसमें करीब 175 किलोग्राम भुक्की चूरा पोस्त बरामद किया गया। सभी आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि उक्त लोग सामान लोडिग के नाम पर राजस्थान से नशा लाकर आगे ग्रामीण इलाकों में बेचने का धंधा करते थे। प्राइवेट कोरोना केयर सेंटर कर रहे हैं मरीजों की लूट : घई

पंजाब सरकार द्वारा खोले गए प्राइवेट कोरोना केयर सेंटर लूट के अड्डे बने हुए हैं यहां कोरोना मरीजों की बड़ी लूट की जा रही है। इस संबंध में जानकारी देते हुए मेडिकल प्रेक्टिशनर्स एसोसिएशन पंजाब के ब्लाक तलवंडी साबो अध्यक्ष गुरमेल सिंह घई ने बताया कि बठिडा के सिविल अस्पताल में जितने भी वेंटिलेटर थे वह सब प्राइवेट अस्पतालों को सौंप दिए हैं यहां पर मरीजों को दाखिल होने समय ही 3 दिन की फीस पहले ही ली जा रही है जिससे मरीज की बड़ी लूट होती है तथा सरकार की नालायकी का पता चलता है। वहीं दूसरी तरफ घई ने शिरोमणि अकाली दल तथा शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सहयोग से बीते कल तलवंडी साबो में खोले गए 50 बेड के कोरोना सहायता केंद्र के बारे में कहा कि शिरोमणि कमेटी का यह बहुत बड़ा यत्न है। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन की कमी वाले मरीजों के लिए यह केंद्र रामबाण की तरह काम करेगा तथा बिल्कुल मुफ्त में सभी मरीजों के लिए यह सहूलियत प्रदान की जाएगी।

chat bot
आपका साथी