बठिंडा के गांव कोटभारा में बस में 50 फीसद से ज्यादा सवारियां बिठाने से रोका, तो कंडक्टर से मारपीट कर कपड़े फाड़े

कोरोना के बढ़ते केसों के मद्देनजर पंजाब सरकार ने सरकारी व प्राइवेट बसों में क्षमता से 50 फीसदी सवारियां बिठाने के आदेश दिए हैं। इसके बाद से आए दिन बस चालकों व परिचालकों के साथ लोगों द्वारा सवारियां नहीं बिठाने को लेकर झगड़ा हो रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 10:19 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 10:19 PM (IST)
बठिंडा के गांव कोटभारा में बस में 50 फीसद से ज्यादा सवारियां बिठाने से रोका, तो कंडक्टर से मारपीट कर कपड़े फाड़े
बठिंडा के गांव कोटभारा में बस में 50 फीसद से ज्यादा सवारियां बिठाने से रोका, तो कंडक्टर से मारपीट कर कपड़े फाड़े

जासं, बठिडा : कोरोना के बढ़ते केसों के मद्देनजर पंजाब सरकार ने सरकारी व प्राइवेट बसों में क्षमता से 50 फीसदी सवारियां बिठाने के आदेश दिए हैं। इसके बाद से आए दिन बस चालकों व परिचालकों के साथ लोगों द्वारा सवारियां नहीं बिठाने को लेकर झगड़ा हो रहा है। इस बाबत एक दिन पहले बठिडा के बस स्टैंड में पीआरटीसी बस ड्राइवर से पिटाई का मामला सामने आया था। वहीं शुक्रवार को गांव कोटभारा के बस स्टैंड पर 50 फीसदी से ज्यादा सवारियां नहीं बिठाने पर स्थानीय लोगों ने बस का घेराव नहीं किया, बल्कि बस कंडक्टर के साथ हाथापाई की। थाना कोटफत्ता पुलिस ने पीआरटीसी बस के कंडक्टर की शिकायत पर एक ज्ञात व 12 अज्ञात समेत कुल 13 लोगों पर मामला दर्ज किया है।

पुलिस को शिकायत देकर पीआरटीसी बस के कंडक्टर प्रेम सिंह निवासी गांव छापियांवाली जिला मानसा ने बताया कि वे पीआरटीसी की बस बठिडा से लेकर बुढलाडा रूट पर बस लेकर जाते हैं। शुक्रवार को जब वह बठिडा के गांव कोटभारा के बस अड्डे में पहुंचे, तो वहां पर पहले से काफी सवारियां खड़ी थीं। इस दौरान उसने कहा कि वह बस की क्षमता से 50 फीसदी ही सवारियां बस में बिठाई जाएंगी। इसके तहत उसने कुछ सवारियां बस में बिठा लीं और बाकी को उसने बिठाने से रोक दिया। इसके बाद उक्त सवारियों ने बस का घेराव कर लिया। जब उसने उक्त लोगों को ऐसा नहीं करने के लिए कहा, तो भीड़ में शामिल आरोपित बलकार सिंह ने दूसरे लोगों को भड़काते हुए घेर लिया व बस से नीचे उतारकर उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। वहीं उसके साथ गाली गलौज की और उसके कपड़े भी फाड़ दिए। इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दी गई।

chat bot
आपका साथी