विधायक कोटभाई ने गांवों की पंचायतों को चेक बांटे

ब्लॉक के गांवों के विकास कार्यों के लिए 30 गांवो की पंचायतों को 15 करोड़ रुपये की ग्रांटों के चेक बांटे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 10:39 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 10:39 PM (IST)
विधायक कोटभाई ने गांवों की पंचायतों को चेक बांटे
विधायक कोटभाई ने गांवों की पंचायतों को चेक बांटे

संसू, भुच्चो मंडी : मार्केट कमेटी दफ्तर में हलके के कांग्रेसी विधायक प्रीतम सिंह कोटभाई ने ब्लॉक के गांवों के विकास कार्यों के लिए 30 गांवो की पंचायतों को 15 करोड़ रुपये की ग्रांटों के चेक बांटे। विधायक ने कहा कि हलके में 26 करोड़ रुपये की ग्रांट बांटी जा चुकी हैं। उन्होंने बताया कि इसके अलावा ब्लॉक में 14 लाख रुपये की लागत से 11 जिम, करीब 7 लाख रुपये की लागत से 5 पार्क, 15 लाख रुपये की लागत से 2 पंचायत घर, करीब 1 करोड़ रुपये की लागत से 6 गांवों के छप्पड़ों के पानी की निकासी, 36 गांवों की गलियों मं इंटरलाकिग टाइलें लगवाने के अलावा स्कूलों की दीवारों ओर रहती कमियों को दूर किया जा रहा हैं। विधायक ने बताया कि ब्लॉक के 5 गांवों को स्मार्ट गांवों के तौर पर विकसित किया जा रहा हैं। इन गांवों में चक्क राम सिंह वाला में 21 लाख रुपये, बज्जोआना में 49.50 लाख रुपये, गिद्ड में 52.50 लाख रुपये, हरंगपुरा में 16.50 लाख रुपये और कोठे गोबिद सिंह वाला में 15.50 लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी