दूध प्रसाद की मशीन का उद्घाटन किया

गोशाला में वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने दस लाख रुपये की लागत से तैयार किए गए दूध प्रसाद को थैलीबंद करने की मशीन का उद्घाटन किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 11:26 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 11:26 PM (IST)
दूध प्रसाद की मशीन का उद्घाटन किया
दूध प्रसाद की मशीन का उद्घाटन किया

संस, बठिडा : गोशाला में वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने दस लाख रुपये की लागत से तैयार किए गए दूध प्रसाद को थैलीबंद करने की मशीन का उद्घाटन किया। इस दौरान चेक भेंट करते हुए वित्तमंत्री कहा कि जिले के सभी इलाकों में पहुंचकर साढ़े सात लाख रुपये की ग्रांट दी जाएगी। इसके तहत पांच ई लोडर खरीदे जाएंगे। इस दौरान गोशाला के सीनियर उपप्रधान पवन मानी ने वित्तमंत्री का गोशाला में स्वागत किया। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने मूुंहखुर की बीमारी पर बेहतर ढंग से काबू पाया है। इस दौरान बठिडा जिले के पशुपालन के डिप्टी डायरेक्टर डा. रामपाल मित्तल को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला योजना व विकास बोर्ड के चेयरमैन राजन गर्ग, अरूण वधावन, रजिदर राजू, संजय जिदल, संदीप कुमार, कृष्ण जिदल, रमनीक वालिया, अशोक कांसल, अनिल कुमार नीटा, गुरइकबाल सिंह, मुरारील लाल, सुखदर्षन गोयल, यशपाल, योगेश कुमार, अशोक कोटफत्ता, साधु राम सिगला व राम चंद भी शामिल थे।

chat bot
आपका साथी