पल्स पोलियो अभियान 27 से 29 तक

पल्स पोलियो अभियान को लेकर डिप्टी कमिश्नर बठिडा के दफ्तर में जिला टास्क फोर्स की मीटिग की गई। इस मीटिग की अध्यक्षता एडीसी राजदीप सिंह बराड़ की तरफ से गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 02:59 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 02:59 PM (IST)
पल्स पोलियो अभियान 27 से 29 तक
पल्स पोलियो अभियान 27 से 29 तक

जासं,बठिडा : पल्स पोलियो अभियान को लेकर डिप्टी कमिश्नर बठिडा के दफ्तर में जिला टास्क फोर्स की मीटिग की गई। इस मीटिग की अध्यक्षता एडीसी राजदीप सिंह बराड़ की तरफ से गई। इसमें समूह सीनियर मेडिकल अफसर, शिक्षा विभाग, स्त्री और बाल विकास विभाग, पुलिस विभाग, बिजली बोर्ड बठिडा, फूड सप्लाई विभाग, जीएनएम ट्रेनिग स्कूल, समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों और संबंधित विभागों के प्रमुख शामिल हुए।

जिला टीकाकरण अफसर डा. मीनाक्षी सिगला ने बताया कि माइगरेटरी पल्स पोलियो राउंड 27, 28 और 29 जून 2021 को चलाया जा रहा है। जिले में बाहरी राज्यों के लोगों की आबादी 1,28,744 है। पांच साल तक के बच्चों को कवर करने के लिए 2 ट्रांजिट टीमें, 48 मोबाइल टीमें, 89 घर-घर जाने वाली टीमों का गठन किया गया है। इस मौके पर जिला मास मीडिया अफसर जगतार सिंह बराड़, सुनील कुमार, संतोश कुमारी और गोपाल राय उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी