जिले में 22 से लगेंगे मैगा वैक्सीनेशन कैंप

कोरोना वैक्सीन के टीके की दूसरी डोज के लिए जिले में 22 अक्टूबर से मेगा वैक्सीनेशन कैंप लगाए जा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 05:41 AM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 05:41 AM (IST)
जिले में 22 से लगेंगे मैगा वैक्सीनेशन कैंप
जिले में 22 से लगेंगे मैगा वैक्सीनेशन कैंप

जासं,बठिडा: कोरोना महामारी के खिलाफ जंग के लिए लगाए जा रहे कोरोना वैक्सीन के टीके की दूसरी डोज के लिए जिले में 22 अक्टूबर से मेगा वैक्सीनेशन कैंप लगाए जा रहे हैं ताकि जिन लोगों ने पहली डोज ले ली और समय पूरा होने के बाद दूसरी डोज का टीका अब तक नहीं लगवाया है, वह अपना टीका लगवा सकें।

नगर निगम बठिडा के सहयोग से लगाए जा रहे ये मेगा वैक्सीनेशन कैंप 26 अक्टूबर तक शहर के विभिन्न वार्डों में आयोजित किए जाएंगे। निगम कमिश्नर बिक्रमजीत सिंह शेरगिल ने कहा कि कोरोना महामारी से बचने के लिए वैक्सीनेशन बहुत जरूरी है। जिन लोगों ने पहला टीका लगवा लिया है, उनका दूसरा टीका लगवाना जरूरी है। बिना दूसरी डोज के पहला टीका बेअसर है। इसलिए 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को टीका लगवाना चाहिए। इन जगहों पर सुबह 9 से दोपहर दो बजे तक लगेंगे कैंप

22 अक्टूबर को धर्मशाला मेन रोड अमरपुरा बस्ती गली नंबर तीन में।

22 अक्टूबर को गुरुद्वारा गुरु नानक वाड़ी साहिब बल्ला राम नगर।

23 अक्टूबर को गुरुद्वारा साहिबधारी साहिब नजदीक पुराना थाना।

23 अक्टूबर को गुरुद्वारा साहिब हरबंस नगर मानसा रोड।

25 अक्टूबर को अन्नपूर्णा मंदिर अमरीक सिंह रोड।

25 अक्टूबर को हाजीरत्न धर्मशाला नजदीक गली नंबर 13।

26 अक्टूबर को गुडविल भवन गली नंबर 25 परसराम नगर।

26 अक्टूबर को गुरुद्वारा कलगीधर साहिब मुल्तानियां रोड बठिडा।

जिले में कोरोना 11 केस एक्टिव जिले में पिछले 24 घंटे में कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है और न ही कोई नया मरीज सामने आया है। वहीं एक कोरोना मरीज ठीक होकर घर लौटा है। जिले में इस समय कुल 11 केस एक्टिव हैं। डीसी अरविंदर पाल सिंह ने बताया कि जिले में कोविड-19 के तहत अब तक कुल 5,45,886 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 41,708 पाजिटिव मामले सामने आए हैं। इनमें से 40655 कोरोना प्रभावित मरीज ठीक हो चुके हैं। अब तक 1,042 कोरोना प्रभावित मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं जिले में अब तक 792523 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। इनमें 14092 स्वास्थ्य कार्यकर्ता, 59594 फ्रंट लाइन कार्यकर्ता शामिल हैं। साथ ही 18 से 44 वर्ष के 324910 व्यक्तियों, 45 से 60 वर्ष के 120707 व्यक्तियों और 60 वर्ष से अधिक आयु के 52986 व्यक्तियों को प्रथम खुराक दी गई है।

chat bot
आपका साथी