मेगा रोजगार मेला आज से, 15 हजार युवाओं को मिलेगी नौकरी

राज्य में युवाओं को रोजगार के काबिल बनाने के लिए वीरवार से जिले में रोजगार मेले लगाए जा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Sep 2021 10:33 PM (IST) Updated:Wed, 08 Sep 2021 10:33 PM (IST)
मेगा रोजगार मेला आज से, 15 हजार युवाओं को मिलेगी नौकरी
मेगा रोजगार मेला आज से, 15 हजार युवाओं को मिलेगी नौकरी

जागरण संवाददाता, बठिडा: राज्य में युवाओं को रोजगार के काबिल बनाने के लिए वीरवार से जिले में रोजगार मेले लगाए जा रहे हैं। इसके तहत पहला मेला वीरवार को महाराजा रणजीत सिंह टेक्निकल यूनिवर्सिटी में लगाया जाएगा। यहां पर दो दिन तक रोजगार मेला लगने के बाद 14 सितंबर को गुरु काशी यूनिवर्सिटी तलवंडी साबो और 16 सितंबर रामपुरा के टीपीडी मालवा कालेज पंजाबी यूनिवर्सिटी नेबरहुड कैंपस में रोजगार मेला लगाया जाएगा। इन मेलों में 15 हजार युवाओं को नौकरी देने का टारगेट है।

रोजगार मेले के लिए अलग-अलग नेशनल व मल्टीनेशनल कंपनियां युवाओं का साक्षात्कार लेंगी, जिसके आधार पर उनका नौकरी के लिए चयन किया जाएगा। मेले के दौरान पांचवीं पास से लेकर पोस्ट ग्रैजुएशन की पढ़ाई कर युवा भाग ले सकेंगे। 16 सितंबर को रामपुरा में लगने वाले मेले के दौरान बरनाला की ट्राइडेंट कंपनी भी भाग लेगी। इनके द्वारा युवाओं को उनकी योग्यता के आधार पर नौकरी दी जाएगी, जबकि कंपनियों की ओर से नौ हजार रुपये प्रति माह के शुरुआती वेतन पर नौकरी दी जाएगी। इसको लेकर रोजगार दफ्तर के डिप्टी सीईओ तीर्थपाल सिंह ने बताया कि मेले का लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। बीते समय में लगाए गए रोजगार मेले के दौरान 2500 के करीब युवाओं को नौकरी दी गई थी।

कुर्ता-पायजामा और चप्पल पहनकर आने पर रोक

रोजगार मेले में भाग लेने वाले युवाओं के लिए हिदायत जारी की गई है कि मेले में कुर्ता-पायजामा पहनकर न आएं। उन्हें अच्छे ड्रेसअप में पहुंचने को कहा गया है। दरअल, बीते समय में लगाए गए रोजगार मेलों के दौरान देखने में आया था कि कई युवा कुर्ता-पायजामा या चप्पल पहन कर आ जाते हैं, जिन्हें कंपनियां नौकरी नहीं देती। इसलिए इस बार कुर्ता-पायजामा और चप्पल पर रोक लगाई गई है।

मेले में ये कंपनियां देंगी नौकरी

रोजगार मेले में आइसीआइसीआइ बैंक, आइबीएक्स व‌र्ल्ड, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, पुखराज हेल्थ, स्पोर्टकिग, आदित्य बिरला कैपीटल, इंडिया जाब कार्ड, चेकमेट सिक्योरिटी, जिओ मोबाइल, सत्यम माइक्रो कैपिटल, एक्सवाईजेड साल्यूशंज, जोमैटो, साइंस साफ्ट एजुकेशन, स्टार हेल्थ इंश्योरेंस, सिगला जाब्स, शापची, मैक्स लाइफ इंश्योरेंस, कैपिटल ट्रस्ट, जस्ट डायल, अमेजन, वर्धमान, गर्ग एक्रोलिक्स, कोटक लाइफ इंश्योरेंस, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस, इजाइल हरबर, अग्रवाल गलास आदि कंपनियां भाग ले रही हैं।

chat bot
आपका साथी