मृतक आश्रित संघर्ष कमेटी परिवारों व बच्चों समेत 14 को देगी धरना

पावरकाम से संबंधित मृतक आश्रित संघर्ष कमेटी की बैठक स्थानीय चिल्ड्रन पार्क में प्रदेश अध्यक्ष चरणजीत सिंह देयोण के नेतृत्व में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 02:59 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 02:59 PM (IST)
मृतक आश्रित संघर्ष कमेटी परिवारों व बच्चों समेत 14 को देगी धरना
मृतक आश्रित संघर्ष कमेटी परिवारों व बच्चों समेत 14 को देगी धरना

जागरण संवाददाता, बठिडा : पावरकाम से संबंधित मृतक आश्रित संघर्ष कमेटी की बैठक स्थानीय चिल्ड्रन पार्क में प्रदेश अध्यक्ष चरणजीत सिंह देयोण के नेतृत्व में हुई। इसमें काफी संख्या में संघर्ष कमेटी के सदस्य शामिल हुए। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पिछले साल 14 दिसंबर को मृतक आश्रित संघर्ष कमेटी के कुछ सदस्यों ने परिवारों तथा बच्चों समेत कड़ाके की ठंड में मोती महल पटियाला के सामने बने आयुर्वेदिक अस्पताल की पानी की टंकी के ऊपर चढ़कर तरस के आधार पर नौकरियों की मांग की थी। इस दौरान उन्होंने लगातार 10 दिन तक मैनेजमेंट के खिलाफ रोष धरना और मरणव्रत भी रखा था। उस धरने को उठाने के लिए प्रशासन ने दोनों पक्षों की सहमति से एक उच्चस्तरीय कमेटी गठित करके नौकरियों की मांग को पूरा करने का लिखित समझोता करवाया था। 22 दिसंबर 2020 को हुए समझोते के बावजूद आज तक मृतकों के वारिसों को नौकरी नहीं मिली है और उनकी मांग को लगातार नजरंदाज किया जा रहा है। राज्य सरकार की तरफ से टालमटोल की नीति अपनाई जा रही है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पावरकाम को कुंभकरणी नींद से जगाने के लिए जल्दी ही बच्चों समेत धरना दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी