एसोसिएशन के हजारों सदस्यों को सरकार वालंटियर्स नियुक्त करें : डॉ. बाली

पंजाब पंजीकृत 295 के प्रदेश प्रधान डॉ. रमेश कुमार बाली के नेतृत्व में बैठक का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 04:22 PM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 04:22 PM (IST)
एसोसिएशन के हजारों सदस्यों को सरकार वालंटियर्स नियुक्त करें : डॉ. बाली
एसोसिएशन के हजारों सदस्यों को सरकार वालंटियर्स नियुक्त करें : डॉ. बाली

जासं, बठिडा : ब्लाक बठिडा के मेडिकल प्रैक्टिशनर्स एसोसिएशन पंजाब पंजीकृत 295 के प्रदेश प्रधान डॉ. रमेश कुमार बाली के नेतृत्व में बैठक का आयोजन किया गया। इसमें समूह प्रैक्टिस कर रहे डॉक्टरों ने प्रदेश में फैल रही कोरोना महामारी के चलते पंजाब सरकार से अपील कि उन्हें सरकार वालंटियर्स के तौर पर सेवा करने का मौका दे। ब्लाक प्रधान डॉ. रेशम सिंह सिद्धू ने कहा कि उनकी जत्थेबंदी के पंजाब में प्रैक्टिस कर रहे सभी साथियों की तरफ से पूरी तनदेही के साथ इस भयानक महामारी के दौरान लोगों को सेहत सेवा प्रदान की जा रही है। प्रधान डा. बाली की तरफ से सरकार से अपील कि जहां अन्य समाज सेवी संस्थाओं की तरफ से कोरोना के इस संकट भरे वक्त में जरूरतमंदों को जरूरत का सामान बांटकर सरकार का सहयोग किया गया, वहीं मेडिकल प्रैक्टिशनर्स एसोसिएशन पंजाब 295 के सदस्यों की तरफ से भी जरूरी प्राथमिक सेहत सेवा प्रदान की गई और आगे भी इसी तरह यह सेवा जारी रखते हुए जनता और प्रशासन की हर संभव सहायता करन के लिए तत्पर रहेंगे। जत्थेबंदी की तरफ से सरकार को अपील कि पूरे पंजाब में सेहत सेवा प्रदान कर रहे तजुर्बेकार प्रैक्टिशनर्स को इस महामारी में वालंटियरों के तौर पर लगाया जाए, जिससे सेहत सेवाओं की कमी को दूर करते हर •ारूरतमंद का इलाज समय सिर हो सके।

chat bot
आपका साथी