निगम हाउस की पहली वर्चुअल मीटिंग कल, 10 कमरों में बैठेंगे 50 पार्षद

कांग्रेस शासित नगर निगम के जनरल हाउस की पहली मीटिंग चार जून को सुबह 11 बजे होगी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Jun 2021 05:20 AM (IST) Updated:Thu, 03 Jun 2021 05:20 AM (IST)
निगम हाउस की पहली वर्चुअल मीटिंग कल, 10 कमरों में बैठेंगे 50 पार्षद
निगम हाउस की पहली वर्चुअल मीटिंग कल, 10 कमरों में बैठेंगे 50 पार्षद

सुभाष चंद्र, बठिडा

कांग्रेस शासित नगर निगम के जनरल हाउस की पहली मीटिंग चार जून को सुबह 11 बजे होगी। हाउस के गठन के करीब सवा महीने बाद होने जा रही यह पहली बैठक कोरोना महामारी के प्रकोप के कारण वर्चुअली आयोजित की जाएगी। इसके तहत एक कमरे में 10 पार्षद ही बैठंगे। कुल 50 पार्षदों के लिए पांच कमरों में व्यवस्था की गई है। इन पांच कमरों में मेयर कार्यालय, सीनियर डिप्टी मेयर का कार्यालय, डिप्टी मेयर कार्यालय, कान्फ्रेंस रूम तथा मीटिग हाल शामिल हैं। वर्चुअल मीटिग का लिक पार्षदों को बैठक शुरू होने से पहले जारी किया जाएगा। निगम के जनरल हाउस की बैठक करीब डेढ़ साल बाद होने जा रही है। इससे पहले पिछले हाउस की बैठक 22 जनवरी 2020 को हुई थी। आठ मार्च को पिछले अकाली-भाजपा हाउस का कार्यकाल समाप्त हो गया था।

मीटिग का एक दिलचस्प पहलू यह है कि जनरल हाउस की इस बैठक में मात्र एक ही एजेंडा रखा गया है, जोकि एफएंडसीसी (फाइनांस एंड कांट्रैक्ट कमेटी) का गठन करना है। कमेटी में मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर, डिप्टी मेयर तथा कमिश्नर सहित चार सदस्य पहले से ही तय होते हैं। छह सदस्यीय एफएंडसीसी के लिए केवल दो और सदस्यों का चयन किया जाना है। पहली बैठक में विकास कार्यों से संबंधित और कोई प्रस्ताव शामिल नहीं किया जाएगा। बैठक में मौके पर कोई सप्लीमेंटरी एजेंडा जारी करने की संभावना भी कम ही बताई जा रही है। जब जौहल 60 लोगों से मीटिंग कर सकते हैं तो हाउस की मीटिंग वर्चुअल क्यों: गिल

निगम हाउस की बैठक के लिए बेशक एकमात्र एजेंडा एफएंडसीसी का गठन का ही रखा गया है, लेकिन इसके बावजूद मेयर के दावेदार रहे कांग्रेस पार्षद व वरिष्ठ नेता जगरूप सिंह गिल शहर के कई ज्वलंत मुद्दों को उठाएंगे। वह पिछले एक महीने से मेयर रमन गोयल को पत्र लिखकर जल्दी हाउस मीटिंग बुलाने की मांग भी करते आ रहे हैं। बीते सोमवार को भी उन्होंने मेयर को पत्र सौंपा था। जगरूप गिल शहर के अन्य मुद्दों को नजरंदाज कर केवल एक एजेंडे पर बैठक बुलाने और इसके वर्चुअल स्वरूप पर भी हैरानी जता रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर पिछले दिनों कांग्रेस नेता जयजीत सिंह जौहल बिना किसी अधिकार के निगम के मीटिग हाल में 60 लोगों के साथ बैठक कर सकते हैं तो फिर हाउस की मीटिंग क्यों नहीं हो सकती। टैंट लगाकर और निर्धारित दूरी पर पार्षदों को बैठाकर भी बैठक की जा सकती है। सीवरेज लाइनों की डीसिल्टिंग सहित ये मुद्दे उठाएंगे जगरूप गिल

जगरूप सिंह गिल ने कहा कि वह हाउस की बैठक में शहर से जुड़े हुए ताजा मसलों को उठाएंगे। सबसे बड़ा मुद्दा मानसून दौरान पानी की निकासी का है, जिसका अब तक प्रबंध नहीं हुआ है। मानसून सिर पर आ चुका है, लेकिन सीवरेज लाइनों की अब तक डीसिल्टिग नहीं हुई है। हड्डारोड़ी के लिए जगह न होना गंभीर मुद्दा है। शहर में जगह-जगह बेसहारा पशु मरे पड़े रहते हैं। प्रापर्टी टैक्स का रजिस्टर मेनटेन करना, 50 गज से ऊपर के मकानों पर लगाए गए सीवरेज-पानी के बिल, त्रिवेणी कंपनी से काम वापस लेने तथा कोरोना के चलते एक साल के लिए प्रापर्टी टैक्स माफ करना आदि मुद्दों को प्रस्ताव के रूप में शामिल करना चाहिए था। वह इन मुद्दों को उठाएंगे।

---

chat bot
आपका साथी