मेयर की बजाए सीनियर और डिप्टी मेयर के जवाब देने पर हाउस में हंगामा

नगर निगम की जनरल हाउस की बैठक में बुधवार को जमकर हंगामा हुआ ।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 05:59 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 05:59 PM (IST)
मेयर की बजाए सीनियर और डिप्टी मेयर के जवाब देने पर हाउस में हंगामा
मेयर की बजाए सीनियर और डिप्टी मेयर के जवाब देने पर हाउस में हंगामा

सुभाष चंद्र, बठिडा :

नगर निगम की जनरल हाउस की बैठक में बुधवार को जमकर हंगामा हुआ है। हालांकि मीडिया को इस कीटिग से दूर रखा गया, लेकिन हंगामें की आवाजें बाहर तक सुनाई दे रही थीं। हंगामे की सबसे बड़ी वजह मेयर रमन गोयल की बजाय सीनियर डिप्टी मेयर अशोक कुमार तथा डिप्टी मेयर मा. हरमंदर सिंह की ओर से जवाब देने को लेकर हुआ।

मेयर पद के दावेदार रहे कांग्रेस पार्षद जगरूप सिंह गिल की ओर से जो भी सवाल उठाए जा रहे थे तो उसका जवाब सीनियर व डिप्टी मेयर ही दे रहे थे। इस बात को लेकर गिल ने कड़ा विरोध जताया कि जब वह चेयर को सवाल कर रहे हैं तो उनका जवाब वे क्यों दे रहे हैं। गिल के अन्य सवालों को लेकर भी सीनियर व डिप्टी मेयर के बीच तीखी बहस हुई। शिअद की पार्षद शैरी गोयल ने भी मेयर की बजाए सीनियर और डिप्टी मेयर के जवाब देने पर अपना कड़ा विरोध दर्ज किया। बैठक के दौरान उनके सवालों का उचित जवाब न दिए जाने के कारण जगरूप गिल और शिअद के सभी पार्षद वाकआउट कर गए।

उधर, मेयर रमन गोयल ने इस संबंध में कहा कि सीनियर और डिप्टी मेयर को उसने ही बोलने के अधिकार दिए थे। वह आप भी जवाब देती रही हैं। जगरूप गिल ने उठाया कचरा प्लांट का मुद्दा

जगरूप गिल ने हाउस में विस चुनाव के दौरान का मनप्रीत बादल का घोषणा पत्र लहराते हुए पूछा कि अभी तक कचरा प्लांट क्यों नहीं शिफ्ट हुआ। चुनाव में छह महीने रह गए हैं, क्या शिफ्ट किया जाएगा भी या नहीं। जगरूप गिल ने सीवरेज बोर्ड और त्रिवेणी से मैंटीनेंस का काम वापस लेने और हड्डा रोड़ी के लिए जगह का प्रबंध करने का मुद्दा भी उठाया। इन तीनों मुद्दों पर उनकी सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर से तीखी बहस हुई। गिल ने बताया कि किसी भी सवाल का उचित जवाब नहीं दिया। यही कहते रहे कि लिखित रूप में जवाब भेज दिया जाएगा। उन्होंने मीडिया को हाउस में आने की इजाजत न देने को लेकर भी कड़ी आलोचना की। विपक्ष के नेता का आरोप- बोलने पर बैठने को मजबूर करते रहे

विपक्ष के नेता शिअद पार्षद हरपाल सिंह ढिल्लों ने कहा कि उन्हें तो बोलने का उचित मौका ही नहीं दिया। फिर भी उसने एफएंडसीसी को एक करोड़ रुपये की पावर देने, हड़ताल पर चल रहे सफाई कर्मियों की जायज मांगों को पूरा करने, शामलाट की जमीनों के मालिकी के हक देने तथा थर्मल प्लांट की झीलों का इस्तेमाल करने तथा क्रिस्चियन भाईचारे की जमीन की लीज मनी कम करने के मुद्दे उठाए। लेकिन किसी का भी कोई उचित जवाब नहीं दिया। उन्हें बैठने के लिए मजबूर किया गया। शिअद पार्षद शैरी गोयल ने कहा कि सीनियर डिप्टी मेयर का व्यवहार बहुत ही ज्यादा रूढ़ रहा। ऐसी हालत में हाउस में बैठने का कोई फायदा नहीं था। 81.65 लाख से मेयर और कमिश्नर के लिए गाड़ियां

हाउस में मेयर, कमिश्नर व दो अन्य अधिकारियों के लिए के लिए 81.65 लाख रुपये की लागत से दो इनोवा क्रिस्टा गाड़ियां तथा दो इलेक्ट्रिक नेक्सन गाड़ियां खरीदने तथा इसी तरह स्टाफ के लिए 18.54 लाख रुपये की लागत से दो बोलेरो गाड़ियां खरीदने का प्रस्ताव पारित किया गया। इसके अलावा 2687.62 लाख से रोज गार्डन में मल्टीपरपज आडिटोरियम बनाने, ईसाई भाईचारे के लिए निर्माणाधीन कम्युनिटी हाल की जगह की 1.29 लाख रुपये की लीज मनी देने, नई बस्ती की सड़क को चौड़ा करने की लिए जगह के मालिक शिक्षा बोर्ड को 1.69 लाख रुपये की अदायगी करने, मल्टीस्टोरी पार्किंग के लिए 8.63 लाख रुपये सालाना शिक्षा बोर्ड को लीज मनी देने, 48.86 लाख से सात नए टिप्पर खरीदने, अमरपुरा बस्ती के छप्पड़ की वक्फ बोर्ड को लीज मनी देने के प्रस्ताव भी पारित कर दिए गए। तरस के आधार पर नौकरी देने या कर्मचारियों से संबंधित अन्य प्रस्तावों पर सब कमेटियां गठित करने का फैसला लिया गया। आउटसोर्स पर 10 मुलाजिम रखने का भी प्रस्ताव पारित किया गया। पब्लिक लाइब्रेरी की दुकानों के विवाद पर सब कमेटी गठित की गई। जिसकी रिपोर्ट के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी