नगर निगम ने शुरू की हाउस की पहली मीटिग बुलाने की तैयारी

नगर निगम की ओर से नए हाउस की पहली बैठक बुलाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। बैठक मई के अंत में करने की योजना है सुभाष चंद्र बठिडा नगर निगम की ओर से नए हाउस की पहली बैठक बुलाने की तैयारियां शुरू ह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 11:16 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 11:16 PM (IST)
नगर निगम ने शुरू की हाउस की पहली मीटिग बुलाने की तैयारी
नगर निगम ने शुरू की हाउस की पहली मीटिग बुलाने की तैयारी

सुभाष चंद्र, बठिडा

नगर निगम की ओर से नए हाउस की पहली बैठक बुलाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। बैठक मई के अंत में करने की योजना है। हाउस की मीटिग करने के साथ-साथ इसे कैसे करना है, इस पर भी विचार किया जा रहा है। कोविड के प्रकोप के चलते चूंकि अभी दस व्यक्तियों से ज्यादा इकट्ठे होने पर पाबंदी लगी हुई है। इसलिए बैठक करने के स्वरूप पर विचार किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि दस-दस पार्षदों को अलग-अलग कमरों में बैठाकर मीटिग करने की ज्यादा संभावना है। अगर इसी माह के अंत तक यह बैठक हो जाती है तो यह एक साल चार महीने के बाद होने वाली बैठक होगी। इससे पहले पूर्व अकाली-भाजपा हाउस की ओर से 22 जनवरी 2020 को अपनी आखिरी हाउस की मीटिग की गई थी। मीटिग की तैयारियों के साथ नगर निगम हाउस में पार्षदों का आवागमन बढ़ गया है। क्योंकि सभी पार्षदों से उनके वार्डों में होने वाले विकास कार्यों के एस्टीमेट मांग लिए गए हैं। यहां यह भी बता दें कि कांग्रेस को 53 साल के बाद हाउस की सत्ता मिली है। इससे पहले नगर कौंसिल से लेकर इस हाउस से पहले तक अकाली-भाजपा गठबंधन का ही कब्जा रहा है। कांग्रेस के इस पहले हाउस की मीटिग पर न केवल कांग्रेसी, बल्कि शिरोमणि अकाली दल, भाजपा और आप सहित आम लोगों की नजरें भी टिकी हुई हैं। जगरूप गिल भी कर चुके है मीटिग बुलाने की मांग

हालांकि हाउस की बैठक के एजेंडे में क्या-क्या प्रस्ताव शामिल होंगे, यह अभी फाइनल नहीं हुआ है। चूंकि अभी सभी पार्षदों से उनके वार्डों के कामों के एस्टीमेट की फाइलें मांगी गई हैं। लेकिन माना जा रहा है कि अधिकतर प्रस्ताव विकास कार्यों से संबंधित ही होंगे। लेकिन इसके अलावा राज्य सरकार की ओर से सीवरेज-पानी के 125 गज के मकानों पर भी लागू किए गए बिल पर भी विचार का प्रस्ताव शामिल किया जा सकता है। कांग्रेस के ही पार्षद और मेयर के दावेदार रहे जगरूप सिंह गिल बीते दिनों त्रिवेणी के करार के अलावा 125 गज के मकानों पर लगाए बिल पर बैठक में विचार करने के लिए प्रस्ताव लाने की मांग कर चुके हैं। उनका कहना है कि कोविड के इस दौर में लोग आर्थिक तौर पर बेहद परेशान हैं। गरीब लोगों के काम धंधे ठप पड़े हुए हैं। इसलिए इस स्थिति में उन पर बिल लागू करना ठीक नहीं है। 125 गज के मकानों के बिल माफ ही रहने चाहिए। इसी महीने होगी हाउस बैठक : अशोक कुमार प्रधान

नगर निगम की सीनियर डिप्टी मेयर अशोक कुमार प्रधान ने कहा कि हाउस की मीटिग की तैयारियां चल रही हैं। सभी पार्षदों से उनके वार्डों में होने वाले कार्यों के एस्टीमेट बनवाकर फाइलें देने को कहा है। हाउस की मीटिग इसी महीने के अंत तक करने की योजना है।

chat bot
आपका साथी