विवाहिता ने की खुदकुशी, पति व बुआ पर मामला दर्ज

गांव झंडूके में एक विवाहिता ने अपने पति व उसकी बुआ से परेशान होकर जहरीली चीज निगलकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 09:39 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 09:39 PM (IST)
विवाहिता ने की खुदकुशी, पति व बुआ पर मामला दर्ज
विवाहिता ने की खुदकुशी, पति व बुआ पर मामला दर्ज

जासं,बठिडा: गांव झंडूके में एक विवाहिता ने अपने पति व उसकी बुआ से परेशान होकर जहरीली चीज निगलकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। थाना बालियांवाली पुलिस ने मृतका के भाई के बयान पर आरोपित पति व उसकी बुआ पर खुदकुशी करने के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस को गांव मानबड़िया निवासी रंजीत सिंह ने शिकायत दी कि उसकी 32 वर्षीय बहन बेअंत कौर का विवाह कुछ साल पहले गांव झंडूके के रहने वाले प्रदीप सिंह के साथ हुआ था। शादी के बाद प्रदीप सिंह व उसकी बुआ भिदर कौर उसकी बहन को तंग परेशान करने लगे। प्रदीप सिंह को उसकी बुआ जहां शराब की लत लगा रही थी, वही उसे भड़का कर उसकी बहन के साथ मारपीट करते थे। इसी के चलते बीती 21 जुलाई को उसके साथ मारपीट की गई, जिससे परेशान होकर बेअंत कौर ने घर में रखी जहरीली दवा पीकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस ने आरोपित पति प्रदीप सिंह व उसकी बुआ भिदर कौर पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। लाहन व शराब तस्करी के आरोप में दो गिरफ्तार जिला पुलिस ने विभिन्न जगहों से 100 लीटर लाहन और नौ बोतल अवैध शराब बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया, जबकि एक फरार हो गया।

थाना दयालपुरा के एएसआइ गुरसेवक सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव दयालपुरा भाईका में छापामारी कर 50 लीटर लाहन बरामद की। मौके पर वीरदविदर सिंह निवासी दयालपुरा भाईका को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया। इसी तरह थाना तलवंडी साबो के एएसआइ गुरप्रीत सिंह ने गांव कलालवाला के पास से हरजिदर सिंह निवासी कलालवाला बठिडा को नौ बोतल हरियाणा मार्का शराब समेत गिरफ्तार किया, जिसे बाद में जमानत पर छोड़ दिया गया। इसके अलावा थाना फूल के एएसआइ सुरजीत सिंह ने गांव भाईरूपा में छापामारी कर 50 लीटर लाहन बरामद की, जबकि आरोपित गुरप्रीत सिंह वासी भाईरूपा पहले ही फरार हो गया। पुलिस ने आरोपित पर मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं।

chat bot
आपका साथी