बठिंडा और गुरदासपुर में सैनिक स्कूल स्थापित करने की मांग

वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने बुधवार को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ मुलाकात की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Jul 2021 04:01 AM (IST) Updated:Thu, 08 Jul 2021 04:01 AM (IST)
बठिंडा और गुरदासपुर में सैनिक स्कूल स्थापित करने की मांग
बठिंडा और गुरदासपुर में सैनिक स्कूल स्थापित करने की मांग

जागरण संवाददाता बठिडा: वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने बुधवार को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ मुलाकात करके उनको पंजाब में दो और सैनिक स्कूल स्थापित करने के लिए मंजूरी देने की अपील की। साथ ही बठिंडा में सैन्य छावनी के नजदीक आधुनिक बस अड्डा और टर्मिनल बनाने के लिए आधिकारिक मंजूरी देने की भी मांग की। उन्होंने राजनाथ सिंह को अमृतसर में पंजाब युद्ध नायक स्मारक और अजायबघर का दौरा करने का न्यौता भी दिया, जिसको पंजाब सरकार द्वारा 144 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित किया गया है।

मनप्रीत ने कहा कि सैन्य सम्मान और बहादुरी पुरस्कार के लिए पंजाब भारत में सबसे आगे रहा है। पंजाब में एकमात्र सैनिक स्कूल कपूरथला में स्थित है। ऐसे में गुरदासपुर और बठिडा में दो और सैनिक स्कूल स्थापित करने की मंजूरी दी जाए। उन्होंने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की ओर एक पत्र भी भेट किया ौर बताया कि राज्य सरकार द्वारा सैनिक स्कूल स्थापित करने के लिए गुरदासपुर के डल्ला गोरियां में 40 एकड़ •ामीन अलाट की गई है। अन्य राज्यों जैसे कि हरियाणा, बिहार और महाराष्ट्र में दो-दो और उत्तर प्रदेश में तीन सैनिक स्कूल हैं। राजनाथ सिंह ने इस संबंधी उचित कार्यवाही करने का भरोसा दिया सैन्य छावनी के नजदीक बनाया जाएगा आधुनिक बस अड्डा मनप्रीत ने बठिडा में आधुनिक बस अड्डा और टर्मिनल स्थापित करने की मंजूरी भी मांगी। मंजूरी इसलिए क्योंकि प्रस्तावित जगह बठिडा सैन्य छावनी के नजदीक लगती है। इसलिए रक्षा मंत्रालय से औपचारिक अनापत्ति सर्टिफिकेट जरूरी है। उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी नियमों का पालन करते हुए सैन्य छावनी सीमा से 100 मीटर का रास्ता भी छोड़ दिया गया है। अनापत्ति सर्टीफिकेट के लिए जरूरी कागजात डिफेंस हेडक्वार्टर के पास जमा करवा दिए गए हैं। मंजूरी मिलते ही प्रोजेक्ट में तेजी लाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी