नशे के कारण बेहोश हुआ मोटरसाइकिल सवार नवयुवक

रविवार प्रात 400 बजे भाना मल ट्रस्ट के पास एक मोटरसाइकिल सवार नवयुवक गंभीर स्थिति में बेहोश पड़ा था।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 07:58 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 07:58 PM (IST)
नशे के कारण बेहोश हुआ मोटरसाइकिल सवार नवयुवक
नशे के कारण बेहोश हुआ मोटरसाइकिल सवार नवयुवक

जासं,बठिडा: रविवार प्रात: 4:00 बजे भाना मल ट्रस्ट के पास एक मोटरसाइकिल सवार नवयुवक गंभीर स्थिति में बेहोश पड़ा था। नवयुवक ने अधिक मात्रा में नशा किया हुआ था, जिसके कारण वह बेहोश हो गया। सहारा मुख्यालय में सूचना मिलने पर हेल्पलाइन टीम सदस्य संदीप गोयल घटनास्थल पर पहुंचे और नवयुवक को उठाकर अस्पताल में पहुंचाया। नवयुवक के पास ऐसी कोई भी चीज नहीं मिली जिससे उसकी शिनाख्त हो सके। कनाडा भेजने का झांसा देकर दंपती से 13 लाख रुपये ठगे कनाडा भेजने के नाम पर एक दंपती से 13 लाख रुपये की ठगी करने वाले तीन लोगों के खिलाफ सिविल लाइन पुलिस ने मामला दर्ज किया है। इसमें तीनों आरोपी अमृतसर व गुरदासपुर जिलों से संबंधित हैं।

सिविल लाइन पुलिस के पास बलजीत सिंह वासी धोबियाना रोड बठिडा ने शिकायत दी कि वह अपनी पत्नी के साथ कनाडा जाने का इच्छुक था। उसके एक जानकार ने उन्हें बताया कि राजविदर सिंह वासी खानपुर जिला अमृतसर विदेश भेजने का काम करता है। उसका अपना इमीग्रेशन सेंटर भी है। इसमें एक महिला रमनदीप कौर वासी बहिरामपुर जिला गुरदासपुर व सुमितपाल सिंह वासी गांव साठिआला जिला अमृतसर उसके सहयोगी हैं। उक्त लोगों ने उन्हें विदेश भेजने के लिए 13 लाख रुपये की राशि देने के लिए कहा, जिसे उन्होंने विभिन्न किस्तों में दे दी। मामले में काफी समय बीतने के बाद भी उन्हें विदेश नहीं भेजा गया व टालमटोल करते रहे। जब उन्होंने दी गई राशि वापस करने के लिए कहा तो उन्होंने इंकार कर दिया। मामले की शिकायत एसएसपी बठिडा के पास की गई, जिसमें ईओ विग की जांच के बाद तीनों आरोपितों को नामजद कर मामला दर्ज कर लिया गया। उक्त केस में अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

chat bot
आपका साथी