नशे के आदि युवक ने घर में फंदा लगाकर दी जान
गांव गुरुसर सैहनेवाला में एक व्यक्ति ने अपने घर में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
जागरण संवाददाता, बठिडा: गांव गुरुसर सैहनेवाला में एक व्यक्ति ने अपने घर में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान अंग्रेज सिंह के रूप में हुई है, जो नशे का आदि था और मानसिक तौर पर परेशान था। अपनी इस परेशानी को न झेलते हुए उसने अपने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। एएसआइ जगजीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने मृतक के पिता बूटा सिंह के बयान पर धारा 174 की कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के बाद लाश स्वजनों को सौंप दी। दहेज प्रताड़ना में पति पर केस दर्ज महिला थाना की पुलिस ने दहेज प्रताड़ना में एक युवक के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस को गांव गोबिदपुरा की लवप्रीत कौर ने बताया कि उसकी जिला श्री मुक्तसर साहिब के वरिदर सिंह के साथ शादी हुई थी। शादी के बाद उसे दहेज के लिए मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया जाने लगा। पुलिस ने शिकायत के आधार पर वरिदर सिंह पर केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। पैसों के लेनदेन में पीटने पर नौ लोगों के खिलाफ केस थाना संगत की पुलिस ने मारपीट के आरोप में नौ लोगों पर केस दर्ज किया है। पुलिस को संगत मंडी की नरसिंह कालोनी निवासी रीतू बांसल ने बताया कि उसका कुछ लोगों से लेन देन चल रहा था। इसी रंजिश में उससे मारपीट की गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मनजीत सिंह, परमजीत कौर, सोहन सिंह, मूर्ती देवी, सरबजीत कौर, सुमन लता, जसविदर कौर, गुरनाम सिंह व निर्मल सिंह पर केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।