डीसी ने दिए आदेश-कैंप लगाकर किसानों को पराली की संभाल के लिए करें जागरूक

डीसी अरविद पाल सिंह संधू ने पराली की संभाल व इसको आग लगाने से बचाने के लिए विभिन्न अधिकारियों से बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Oct 2021 11:54 PM (IST) Updated:Sun, 10 Oct 2021 11:54 PM (IST)
डीसी ने दिए आदेश-कैंप लगाकर किसानों को पराली की संभाल के लिए करें जागरूक
डीसी ने दिए आदेश-कैंप लगाकर किसानों को पराली की संभाल के लिए करें जागरूक

जासं, बठिडा : डीसी अरविद पाल सिंह संधू ने पराली की संभाल व इसको आग लगाने से बचाने के लिए विभिन्न अधिकारियों से बैठक की। इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिए कि पराली प्रबंधन के लिए जमीनी स्तर पर कार्य किए जाएं। डीसी ने बताया कि जिस विभाग को जो जिम्मेवारी सौंपी गई है उसे पूरी तनदेही व ईमानदारी से किया जाए। उन्होंने खेतीबाड़ी विभाग के अधिकारियों को आदेश दिए कि पराली प्रबंधन के लिए अधिक से अधिक गांवों में कैंप लगाकर पराली जलाने के दुष्प्रभाव व पराली की संभाल के लिए किसानों को जागरूक करें।

जिलाधीश ने जिला शिक्षा अफसर सेकेंडरी व एलीमेंट्री को आदेश दिए कि पराली की संभाल व इसे आग न लगाने के लिए स्कूलों के विद्यार्थियों के जरिए उनके माता-पिता को जागरूक करवाया जाए। उन्होंने जिला विकास व पंचायत अफसर को हिदायत की कि वे गांवों के पंचों, सरपंचों, नंबरदारों व पंचायतों के जरिए गांवों को लोगों को पराली की संभाल करने के लिए जागरूक करें। इस दौरान डीसी ने जिले से संबंधित उपमंडल मजिस्ट्रेट को कहा कि वह ब्लाक विकास व पंचायत अफसरों और ब्लाक शिक्षा अफसरों के साथ सांझी कमेटी बनाकर पराली को जलाने से बचाने के लिए निरंतर मुहिम जारी रखें।

chat bot
आपका साथी