माहेश्वरी महिला संगठन ने पहली बार ऑनलाइन मनाई तीज

माहेश्वरी समाज में कजरी तीज का अपना ही महत्व है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Aug 2020 03:51 PM (IST) Updated:Thu, 06 Aug 2020 10:16 PM (IST)
माहेश्वरी महिला संगठन ने पहली बार ऑनलाइन मनाई तीज
माहेश्वरी महिला संगठन ने पहली बार ऑनलाइन मनाई तीज

जासं, बठिडा : माहेश्वरी समाज में कजरी तीज का अपना ही महत्व है, जोकि कार्यक्रम व्यक्तिगत रूप से होने चाहिए थे, लेकिन कोविड-19 के चलते माहेश्वरी महिला संगठन की तरफ पहली बार ऑनलाइन कजरी तीज का त्यौहार सेलिब्रेट किया गया। जिसमें हरियाणा व पंजाब की प्रदेश अध्यक्ष सुमन जाजू, सचिव सीमा मुंधड़ा, पूर्व अध्यक्ष मंजू सोमानी, आशा लढा, शीला सारदा, संध्या अध्यक्ष सविता होलानी, सचिव अंजू मालपानी शामिल हुई। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्जविलत के बाद महेश वंदना, प्रीती डांगा, रूपल डागा, संजना लखोटिया द्वारा गणेश वदंना, पूजा लखोटिया, पारूल का डांस, अविका का डांस, रिपी कोठरी द्वारा पंजाबी बोलियां, तीन लक्की ड्रा व तंबोला का आयोजन भी ऑनलाइन किया गया।

प्रदेश अध्यक्ष सुमन जाजू ने कहा कि प्रदेश से सभी संगठन इसी तरह कार्यक्रम आयोजित करते रहे, ताकि आपस में सभी का प्रेम बना रहे। इस कार्यक्रम के लिए बठिडा संगठन की अध्यक्ष सविता होलानी, सचिव अंजू मालपानी, राष्ट्रीय कार्य समिति की सदस्य पूनम राठी का विशेष तौर पर आभार प्रकट किया गया, जबकि मंच संचालन के लिए दिव्या मालपानी व रिपी कोठरी की भी प्रशांसा की गई, जबकि कार्यक्रम को सफल बनाने में पुष्पा लखोटिया, संतोश लखोटिया, प्रीती डागा, मधु मंत्री, सुनीता लखोटिया, कुमकुम राठी व संगीता काबरा का विशेष सहयोग रहा।

chat bot
आपका साथी