कैंप में नशे के खिलाफ जागरूक किया

गांव कोटशमीर में डेपो प्रोग्राम के तहत जागरूकता कैंप लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Jan 2021 10:31 PM (IST) Updated:Wed, 06 Jan 2021 10:31 PM (IST)
कैंप में नशे के खिलाफ जागरूक किया
कैंप में नशे के खिलाफ जागरूक किया

जागरण संवाददाता, बठिडा

गांव कोटशमीर में डेपो प्रोग्राम के तहत जागरूकता कैंप लगाया गया, जिसमें क्लस्टर अफसर कम ब्लाक खेतीबाड़ी अधिकारी डा. कंवल कुमार की अध्यक्षता में लोगों को नशे से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक किया गया।

कैंप में नशे के साथ होने वाले सेहत व आर्थिक नुकसान की भी जानकारी दी गई। इस दौरान गांव के लोगों को अपील की गई कि वह अधिक से अधिक लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक करें। उन्होंने कहा कि यह जरूरी है कि युवा पीढ़ी नशे का त्याग कर समाज को आगे ले जाने में सहयोग दे। नशे के खिलाफ सभी को आवाज उठानी चाहिए। इस मौके पर सब इंस्पेक्टर चिमन लाल, सेहत विभाग से बंत सिंह, माल विभाग से पटवारी चंद्र शेखर, खेतीबाड़ी विकास अफसर डा. जगपाल सिंह, खेतीबाड़ी विभाग के बीटीएम गुरमिलाप सिंह आदि उपस्थित थे। भारत ग्रुप को किया सम्मानित पंजाब अनएडिड कालेज एसोसिएशन द्वारा स्थापना दिवस की छठी वर्षगांठ के अवसर पर करवाए गए समारोह के दौरान शिक्षा क्षेत्र में बढि़या सेवाएं देने के लिए भारत ग्रुप आफ कालेज को सम्मानित किया गया। समारोह के दौरान पंजाब राज्य तकनीकी शिक्षा व उद्योग सिखलाई बोर्ड के चेयरमैन महिदर केपी मुख्य मेहमान के तौर पर शामिल हुए। जबकि समारोह की अध्यक्षता डा. अंशू कटारियां द्वारा की गई। इस अवसर पर करवाए गए सम्मान समारोह में भारत ग्रुप आफ कालेज के सीईओ राजेश कुमार गर्ग ने प्रशंसा पुरस्कार हासिल किया। उन्होंने कहा कि कालेज प्रंबधक कमेटी विद्यार्थियों को उच्च स्तरीय शिक्षा देने के साथ साथ समाज सेवा के काम में अपना योगदान डालने के लिए बचनवद्ध है।

chat bot
आपका साथी