जन के धन से बनेगा प्रभु श्री राम का मंदिर

अयोध्या की पावन भूमि पर बनने जा रहे प्रभु श्री राम जी के भव्य मंदिर निर्माण के लिए श्री राम तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से घर-घर जाकर प्रभु श्रीराम के लिए धन संग्रह किया जा रहा है

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Jan 2021 04:05 PM (IST) Updated:Sun, 17 Jan 2021 10:17 PM (IST)
जन के धन से बनेगा प्रभु श्री राम का मंदिर
जन के धन से बनेगा प्रभु श्री राम का मंदिर

संस, बठिडा

अयोध्या की पावन भूमि पर बनने जा रहे प्रभु श्री राम जी के भव्य मंदिर निर्माण के लिए श्री राम तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से घर-घर जाकर प्रभु श्रीराम के लिए धन संग्रह किया जा रहा है। इसकेतहत प्रत्येक घर से अपनी इच्छा अनुसार दान राशि एकत्रित की जा रही है। श्री राम भक्त संदीप अग्रवाल ने कहा कि पूरे विश्व के प्रभु श्री राम जी के मंदिर का इंतजार लंबे अरसे से पूरी दुनिया को था, क्योंकि पूरी दुनिया श्री राम जी को मर्यादा पुरुषोत्तम के नाम से जानती है और हर कोई प्रभु श्री राम के आदर्शों पर चलकर जीवन को सफल बनाना चाहता है। घर -घर जाकर एकत्रित की जा रही धनराशि के लिए सभी मोहल्लों में श्री राम भक्तों को लेकर उत्साह है व लोग पूरी श्रद्धा से राम भक्तों का सम्मान कर रहे हैं। हमारे लिए सौभाग्य की बात है, कि हम अपने जीवन में प्रभु श्री राम जी का भव्य मंदिर निर्माण होते देख रहे हैं। श्री राम तीर्थ ट्रस्ट अनुसार इस भव्य मंदिर निर्माण में प्रत्येक जन का सहयोग लिया जाएगा। जिसके लिए छोटी-छोटी टोलियां गलियों में जाकर धन संग्रह कर रही है। वहीं सेवक आशुतोष तिवारी व विकास शर्मा ने अपील करते हुए कहा कि प्रत्येक शहरवासी इस नेक कार्य में अपना योगदान दे, ताकि एक भव्य मंदिर निर्माण में हम सहाई हो सके, उन्होंने कहा कि ट्रस्ट की ओर से जारी रसीद भी दी जाती है। आशुतोष तिवारी ने कहा कि इस मंदिर से जहां विश्व में शांति कायम होगी। वहीं भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर होगा, पूजा वाला मोहल्ला में हुई धन संग्रह राशि में श्री बाल कृष्ण, डा. रूपिदर पुरी ,रोहित खट्टर, अशोक कुमार, संजीव डागर, गगनदीप सिंह, रिकू शर्मा ने अपना योगदान दिया।

chat bot
आपका साथी