सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर किया मंत्रमुग्ध

भारत विकास परिषद ने प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी लोहड़ी के उपलक्ष्य में दिनांक स्टेडियम के निकट एक पैलेस में कार्यक्रम आयोजित किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Jan 2020 12:16 AM (IST) Updated:Fri, 17 Jan 2020 12:16 AM (IST)
सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर किया मंत्रमुग्ध
सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर किया मंत्रमुग्ध

जागरण संवाददाता, बठिडा : भारत विकास परिषद ने प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी लोहड़ी के उपलक्ष्य में दिनांक स्टेडियम के निकट एक पैलेस में कार्यक्रम आयोजित किया। जिसकी अध्यक्षता बठिडा शाखा के अध्यक्ष राजेन्द्र पांडेय ने की।

भारत विकास परिषद के संरक्षक प्रो. अशोक कुमार गुप्ता ने लोहड़ी के महत्व पर प्रकाश डाला। नवविवाहित जोड़ों हितेष जिदल व उनकी पत्‍‌नी, विनय कांसल व उनकी पत्‍‌नी तथा जन्मदिन पर प्रीतम ढींगरा से ज्योति प्रज्जवलित करवाई।

इस भव्य अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया किया। तीसरी कक्षा की छात्रा काव्या ने कविता पेश कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। अनन्या ने नृत्य द्वारा गणेश वंदना पेश की। प्रिंसिपल परमिदर कौर ने भी गीत प्रस्तुत किया। इस मौके विजय कुमार कांसल, रमेश चन्द्र पसरीजा, इन्द्रजीत भारद्वाज, मनोज गुप्ता, अनिल गोयल, मदन गोपाल, राकेश कुमार, दिनेश गोयल, दीनानाथ गोयल, एसबी गुप्ता, नवीन जोशी एवं रत्न गर्ग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी