क‌र्फ्यू में गोनियाना के ठेके पर चोरी से बेची जा रही शराब

शराब के ठेके पर रात आठ बजे तक शराब बिकती रहती है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 09:30 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 09:30 PM (IST)
क‌र्फ्यू में गोनियाना के ठेके पर चोरी से बेची जा रही शराब
क‌र्फ्यू में गोनियाना के ठेके पर चोरी से बेची जा रही शराब

संवाद सूत्र, गोनियाना मंडी: गोनियाना मंडी के दुकानदार जहां कोविड से जंग के खिलाफ नियमों का पालन करते हुए समय पर अपनी दुकानें बंद कर रहे हैं, वहीं क‌र्फ्यू के बीच मेन बाजार स्थित शराब के ठेके पर रात आठ बजे तक शराब बिकती रहती है। शटर बंद रख एक छोटे से छेद से यह शराब बेची जा रही है। ठेके के कारिदा साफ कहता है कि डेढ़ करोड़ टैक्स भरना है, शराब तो बेचनी ही पड़ेगी। इसके अलावा जब उससे पूछा गया कि कोरोना के कारण क‌र्फ्यू लगाया गया है। ऐसे में उसने ठेका क्यों खोल रखा है। यह नियमों का उल्लंघन है तो उसने साफ कह दिया कि इस बारे में मालिक से बात करें।

उधर, एसएचओ बूटा सिंह ने कहा कि जांच करवाने की बात कही। इसके बाद चौकी इंचार्ज हरबंस सिंह और एसएचओ बूटा सिंह ने बताया कि ठेकों पर नजर रखने के लिए पुलिस तैनात की जाएगी। क‌र्फ्यू में शराब बेचने की किसी को इजाजत नहीं दी जाएगी। क‌र्फ्यू में शराब बेचने वाले पर केस दर्ज जिले में कोरोना वायरस के कारण लगाए गए क‌र्फ्यू के दौरान रात के समय शराब बेचने के मामले में पुलिस ने शराब ठेकेदार के अज्ञात कारिदे पर केस दर्ज किया है। थाना नहियांवाला के हरबंस सिंह ने बताया कि उनको सूचना मिली थी कि गोनियाना मंडी की पुरानी दाना मंडी में शराब ठेके के शटर में छेद निकाल कर शराब की बिक्री की जा रही है। इसके आधार पर जब छापेमारी की गई तो सूचना सही मिली। जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी