धान की खरीद के साथ लिफ्टिग भी हुई तेज

जिले भर में धान की आवक तेज होने के साथ ही खरीद का कार्य भी तेजी से चलने लगा है। मंगलवार की शाम तक जिले भर में 441776 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 02:47 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 02:47 PM (IST)
धान की खरीद के साथ लिफ्टिग भी हुई तेज
धान की खरीद के साथ लिफ्टिग भी हुई तेज

जागरण संवाददाता, बठिडा : जिले भर में धान की आवक तेज होने के साथ ही खरीद का कार्य भी तेजी से चलने लगा है। मंगलवार की शाम तक जिले भर में 4,41,776 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है। फिलहाल, खरीद के साथ-साथ लिफ्टिंग का काम भी गति से चल रहा है। जिला मुख्यालय की अनाज मंडी में धान लेकर पहुंचे हुए किसानों के अलावा आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान सतीश कुमार बब्बू ने बताया कि न तो खरीद में किसी तरह की कोई परेशानी आ रही है और न ही पेमेंट में। निर्धारित समय के बीच आढ़तियों के पास पेमेंट पहुंच रही है। लिफ्टिंग भी साथ की साथ हो रही है। मंगलवार को जिले में 48,544 मीट्रिक टन धान की आवक हुई, जिसमें से 47175 मीट्रिक टन धान की खरीद उसी दिन कर ली गई। जिला मंडी बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को 41,278 मीट्रिक टन धान की लिफ्टिग की गई, जितनी खरीद हो रही है लगभग उसके आसपास मात्रा में ही धान की लिफ्टिग भी की जा रही है। अब तक कुल की गई धान की खरीद में से 3,42,424 मीट्रिक टन धान की लिफ्टिग की जा चुकी है। केवल 99,352 मीट्रिक टन धान ही लिफ्टिग के इंतजार में है। इसमें पनग्रेन का 41,420 मीट्रिक टन, मार्कफेड का 26,953, पनसप का 19,264 तथा वेयरहाउस 11,715 मीट्रिक टन धान मंडियों में लिफ्टिग के इंतजार में पड़ा है।

chat bot
आपका साथी