ड्राइविग लाइसेंस बनने शुरू, 15 दिन में मिलेगी अपांइटमेंट

ड्राइविग लाइसेंस बनाने का काम ढाई महीने के बाद शुरू हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Jun 2020 04:43 PM (IST) Updated:Tue, 02 Jun 2020 04:43 PM (IST)
ड्राइविग लाइसेंस बनने शुरू, 15 दिन में मिलेगी अपांइटमेंट
ड्राइविग लाइसेंस बनने शुरू, 15 दिन में मिलेगी अपांइटमेंट

साहिल गर्ग, बठिडा : ड्राइविग लाइसेंस बनाने का काम ढाई महीने के बाद शुरू हो गया है। बठिडा जिले के गांव नरुआणा में बने ड्राइविग टेस्ट ट्रैक पर लोग अपने लाइसेंसों को बनवाने के लिए भी पहुंच रहे हैं। यहां पर फिलहाल 100 लोगों को ही रोजाना अपांइटमेंट दी जाएगी। इसके तहत 30 लर्निंग लाइसेंस, 30 रिन्यूवल व 40 पक्के लाइसेंस बनवाने वालों को शामिल किया गया है। जबकि ट्रैक पर टेस्ट भी अब वही लोग दे पाएंगे, जिनके द्वारा अपांइटमेंट ली जाएगी। यहां तक कि यह प्रोसेस अब हर किसी के लिए जरूरी कर दिया है। इससे पहले यह रीन्यू व डुप्लीकेट लाइसेंस लेने वालों के नहीं था। मगर अब ऑनलाइन अप्लाई करते ही, इनके लिए भी अपांइटमेंट की आप्शन आने लगी है। वहीं लोग लाइसेंस बनवाने के लिए लगातार अप्लाई कर रहे हैं, जिसके तहत अगर आज अप्लाई किया जाता है तो 15 दिनों के बाद अपांइटमेंट मिलेगी अपांइटमेंट मिस होने पर फिर

से करना होगा अप्लाई

ट्रांसपोर्ट विभाग की ओर से शुरू की गई लाइसेंस की सर्विस के लिए अपांइटमेंट को हर किसी के लिए अनिवार्य कर दिया गया है। बिना समय लिए किसी का भी लाइसेंस नहीं बनेगा। अगर कोई व्यक्ति लाइसेंस के लिए अपांइटमेंट ले लेता है और वह समय पर नहीं पहुंचता तो, फिर से अप्लाई करना होगा। जिसके बाद जो नई तारीख मिलेगी, उसी दिन लाइसेंस बनवाने के लिए जाना होगा। फिलहाल यहां पर रोजाना 100 लोगों को अपांइटमेंट दी जा रही है। इस संबंध में टेस्ट ट्रैक के नवजीत सिंह ने बताया कि अब सारा काम अपांइटमेंट के आधार पर ही होगा। अगर किसी की अपांइटमेंट मिस हो जाती है या वह किसी कारण से नहीं पहुंच सकता तो उसको फिर से अप्लाई करना होगा। लर्निंग लाइसेंस वाले 30 जून

तक कर सकते हैं अप्लाई लर्निंग लाइसेंस जिन लोगों के एक्सपायर हो चुके हैं, उनके समय की तारीख को अब दो महीनों के लिए बढ़ा दिया गया है। इसके तहत अगर किसी का लर्निंग लाइसेंस 22 मार्च के बाद एक्सपायर हो गया है तो वह भी अप्लाई कर सकते हैं। हालांकि उनके लिए 30 जून तक का समय दिया गया है। वहीं जिन लोगों ने 22 मार्च से पहले अप्लाई कर अपांइटमेंट ली थी, उनको भी फिर से अप्लाई करना होगा। जबकि उनको फिर से भरने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जबकि बठिडा में क‌र्फ्यू से पहले रोजाना 300 के करीब लोगों के लाइसेंस बनाए जाते थे।

chat bot
आपका साथी