भूमि पूजन होने पर पाठ का आयोजन किया

श्री राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन और शिलान्यास होने के एतिहासिक दिन को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 04:32 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 10:06 PM (IST)
भूमि पूजन होने पर पाठ का आयोजन किया
भूमि पूजन होने पर पाठ का आयोजन किया

संस, बठिडा : श्री महावीर संकीर्तन मंडल की तरफ से प्रधानमंत्री के हाथों अयोध्या धाम में श्री राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन और शिलान्यास होने के एतिहासिक दिन को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मंडल की तरफ से मंगलवार सुबह श्री इच्छापूर्ति माता चितपूर्णी व हनुमान मंदिर, बीड बहमन रोड पर श्री रामायण जी का अखंड पाठ आरंभ किया गया और पांच अगस्त दिन बुधवार को श्री रामायण अखंड पाठ का समापन हुआ। इस मौके पर पंडित राम संजीवन द्वारा एमआर जिदल, राकेश सिगला, दीवान सिगला, बीबी गोयल व पवन मित्तल के हाथों पूजा व हवन यज्ञ करवाया गया। अयोध्या धाम में श्री राम मंदिर निर्माण का शिलान्यास होने की खुशी में मंडल द्वारा नगर में शुद्ध देसी घी के बने पांच सवामणी लड्डू बांटे गए। इसके इलावा मंडल प्रधान सुरिदर वैद्य द्वारा इस दिन सभी नगरवासियों को अपने अपने घर में श्री रामायण जी, श्री सुंदरकांड व श्री हनुमान चालीसा का पाठ करने और संध्या में अपने अपने घरों व दुकानों पर दीपमाला करने की अपील को देखते हुए मंडल सदस्यों द्वारा प्रभु प्रेमियों की सुविधाओं के मद्देनजर घर घर जाकर मिट्टी के 5100 दीप बांटे गए। इस दौरान धरमिदर काला, ललित गर्ग, महावीर प्रकाश जिदल, सुरेश कुमार, सुदेश शर्मा व पूर्ण चंद का विशेष सहयोग रहा।

chat bot
आपका साथी