एलईडी लाइट से जगमाने लगी बठिडा-मानसा रोड

नगर निगम की ओर से आखिरकार बठिडा-मानसा रोड की स्ट्रीट लाइट्स को चालू कर दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 05:34 AM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 05:34 AM (IST)
एलईडी लाइट से जगमाने लगी बठिडा-मानसा रोड
एलईडी लाइट से जगमाने लगी बठिडा-मानसा रोड

जागरण संवाददाता, बठिडा: नगर निगम की ओर से आखिरकार बठिडा-मानसा रोड की स्ट्रीट लाइट्स को चालू कर दिया गया है। आइटीआइ चौक स्थित ओवरब्रिज से लेकर सुशांत सिटी कालोनी तक अधिकतर लाइटें पिछले लंबे समय से बंद पड़ी थीं। दैनिक जागरण की ओर से गत 14 जुलाई के अंक में '16 करोड़ रुपये खर्च, फिर भी बंद रहती हैं स्ट्रीट लाइट' शीर्षक से यह मुद्दा उठाने के बाद निगम की ओर से खराब पड़ी लाइटों को ठीक कर चालू कर दिया गया है। साथ ही कुछ पुरानी लाइटों को बदलने का काम चल रहा है। स्ट्रीट लाइटों के चलने से इस रोड की विभिन्न कालोनियों के लोगों के अलावा अन्य राहगीरों को भी राहत मिली है।

बठिडा-मानसा रोड पर करीब 150 पोल हैं, जिन पर करीब 300 लाइट लगी हुई हैं। नगर निगम की ओर से 16 करोड़ रुपये के एलईडी प्रोजेक्ट के तहत उक्त रोड पर करीब तीन माह पहले अंडरब्रिज से लेकर सुशांत सिटी-2 कालोनी तक की लाइटों को बदल दिया गया था, जबकि ओवरब्रिज से लेकर अंडरब्रिज तक की लाइटों को बदलने का काम बाकी पड़ा हुआ था। अब करीब एक सप्ताह पहले इन लाइटों को भी बदलने का काम शुरू किया गया। काफी लाइटें बदली जा चुकी हैं और जो रह गई हैं, उन्हें भी बदलने का काम किया जा रहा है। यह मुद्दा उठाए जाने के बाद जहां पहले लगी लाइटों को चालू कर दिया गया है, वहीं पुरानी लाइटों को बदलने का काम भी तेजी से होने लगा है। निगम अधिकारी के अनुसार लगभग एक सप्ताह तक बाकी रह गई लाइट्स को बदलने का काम भी मुकम्मल कर लिया जाएगा, लेकिन तीन माह पहले लगाई गई लाइटों को बदलने के बावजूद वे जल नहीं रही थीं। पुरानी लाइटों में भी कुछ लाइटें चलती थीं।

chat bot
आपका साथी