कोमलप्रीत व रूबलप्रीत को मिला मिस फ्रेशर का खिताब

बाबा फरीद कालेज आफ एजुकेशन में बीए व बीएड सेमेस्टर पहला व तीसरा के विद्यार्थियों का स्वागत करने के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Oct 2021 11:55 PM (IST) Updated:Sun, 10 Oct 2021 11:55 PM (IST)
कोमलप्रीत व रूबलप्रीत को मिला मिस फ्रेशर का खिताब
कोमलप्रीत व रूबलप्रीत को मिला मिस फ्रेशर का खिताब

संस, बठिडा : बाबा फरीद कालेज आफ एजुकेशन में बीए व बीएड सेमेस्टर पहला व तीसरा के विद्यार्थियों का स्वागत करने के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। इसमें बाबा फरीद के डिप्टी डायरेक्टर बीडी शर्मा मुख्य मेहमान के तौर पर शामिल हुए। वहीं कालेज के डीन गुरप्रीत सिंह व विभाग मुखी गुरविदर सिंह व राजवीर कौर ने कार्यक्रम की शुरुआत की। बाबा फरीद कालेज के सहायक प्रो. पुष्पिदर कौर व बाबा फरीद कालेज आफ एजुकेशन की सहायक प्रो. रुपिदर कौर ने मुकाबले की जजमेंट की। जबकि माडलिग के पहले राउंड में शामिल विद्यार्थियों में दूसरे राउंड की शार्ट लिस्ट किया गया। चुने गए विद्यार्थियों ने दूसरे राउंड के दौरान कविता, गीत व डांस आदि की पेशकर कर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। तीसरे राउंड के दौरान विद्यार्थियों ने जजों के सवालों के जवाब दिए। इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन की बदौलत लड़कियों में कोमलप्रीत कौर व रूबलप्रीत कौर को मिस फ्रेशर व लड़कों में अर्श व शुभप्रीत सिंह को मिस्टर फ्रेशर चुना गया। इसके अलावा गुरसिमरन कौर, ज्योति, सिमरन व कुसुम को मिस कांफीडेंस व रणजीत सिंह व हनी सिंह को मिस्टर टैलेंट घोषित किया गया। सभी विजेता विद्यार्थियों को खिताब देकर सम्मानित किया गया। अंत में बीडी शर्मा द्वारा समागम की शानदार सफलता के लिए सभी का धन्यवाद किया गया। बाबा फरीद के चेयरमैन डा. गुरमीत सिंह धालीवाल व कालेज प्रिसिपल डा. प्रदीप कौड़ा ने विद्यार्थियों की इस प्रयास की प्रशंसा की।

chat bot
आपका साथी