खालसा स्कूल के स्टाफ ने कार्रवाई के लिए दी पुलिस को शिकायत

बठिडा के खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल के स्टाफ की ओर से स्कूल के मेंबरों पर कार्रवाई करवाने के लिए थाना कोतवाली में पुलिस को शिकायत दी है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 10:41 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 10:41 PM (IST)
खालसा स्कूल के स्टाफ ने कार्रवाई के लिए दी पुलिस को शिकायत
खालसा स्कूल के स्टाफ ने कार्रवाई के लिए दी पुलिस को शिकायत

जागरण संवाददाता, बठिडा : बठिडा के खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल के स्टाफ की ओर से स्कूल के मेंबरों पर कार्रवाई करवाने के लिए थाना कोतवाली में पुलिस को शिकायत दी है। स्कूल के स्टाफ का कहना है कि 19 अक्टूबर से जब से स्कूल खुला है, वह सरकारी नियमों का पालन करते हुए काम कर रहे हैं। मगर यहां पर उनकी कोई भी किसी भी प्रकार की हाजिरी नहीं लगाई जा रही।

जब इस बारे में प्रिसिपल के अलावा कमेटी मेंबरों के साथ साथ बात की गई तो उनके साथ बुरा व्यवहार किया गया। यहां तक कि उनको टर्मिनेट करने के अलावा वेतन न देने की भी धमकियां दी गई। इसके देखते हुए अब स्कूल स्टाफ की ओर से पुलिस को शिकायत दी गई है। इस मौके पर अजीतपाल कौर, गुरप्रीत कौर, सतवंत कौर, नरेंद्रपाल कौर, स्वर्णजीत कौर आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी