गांव फुल्लोखारी में कास्को क्रिकेट कप टूर्नामेंट शुरू

खेल स्टेडियम में सप्ताहिक कास्को क्रिकेट कप टूर्नामेंट की शुरुआत की गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Sep 2021 09:36 PM (IST) Updated:Thu, 30 Sep 2021 09:36 PM (IST)
गांव फुल्लोखारी में कास्को क्रिकेट कप टूर्नामेंट शुरू
गांव फुल्लोखारी में कास्को क्रिकेट कप टूर्नामेंट शुरू

संवाद सूत्र, रामा मंडी: गांव फुल्लोखारी के सरपंच हरजिदर सिंह सिद्धू की तरफ से गांव के नौजवानों को नशे से बचा कर खेलों के साथ जोड़ने के लिए खेल स्टेडियम में सप्ताहिक कास्को क्रिकेट कप टूर्नामेंट की शुरुआत की गई। टूर्नामेंट में हलके के समाजसेवी रविप्रीत सिंह सिद्धू ने विशेष तौर पर शिरकत की। उन्होंने टूर्नामेंट कमेटी को 11 हजार रुपये की सहायता राशि भी भेंट की। सरपंच हरजिदर सिंह सिद्धू ने बताया कि इस टूर्नामेंट में कुल 74 टीमें भाग ले रही हैं। विजेता टीमों को नकद इनाम, कप के अलावा मैन आफ द सीरीज को ट्रैक्टर पुरस्कार देकर नवाजा जाएगा। इस मौके गोल्डी महेश्वरी, हरिदर सिंह, तेजिदरपाल सिंह, बलकौर सिंह, बलकार सिंह, संधू जग्गा राम तीर्थ आदि हाजिर थे। बार एसोसिएशन ने लांच किया 'डीबीए' एप जिला बार एसोसिएशन की ओर से कोर्ट के बार रूम में प्रधान लकिदरदीप सिंह भाईका की अगुआई में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला उपभोक्ता फोरम के नवनियुक्त प्रधान कंवर संदीप सिंह के अलावा मेंबर शिवदेव सिंह व सुखविदर कौर को विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया। जिला व सेशन जज केएस लांबा मुख्य मेहमान के तौर पर शामिल हुए।

इस दौरान कंवर संदीप सिंह ने उपभोक्ता फोरम में आने वाले केसों को समय पर हल करने का भरोसा दिया। इसके बाद जिला बार एसोसिएशन की ओर से नया एप डीबीए लांच किया गया। इस एप के माध्यम से वकीलों द्वारा अपनी हर साल जमा होने वाली फीस को ऑनलाइन भरा जा सकता है। वहीं एप में वकीलों की पूरी जानकारी दी गई है, जिसमें उनका चेंबर कहां पर हैं, उनका मोबाइल नंबर, फोटो भी अपलोड की गई है। इसके अलावा एप में कोर्ट केसों की भी जानकारी होगी। प्रधान भाईका ने कहा कि पूरे पंजाब में बठिडा पहला ऐसा जिला है, जहां पर इस एप को लांच किया गया है।

chat bot
आपका साथी