जोजो की गुंडागर्दी: क‌र्फ्यू में रखी बैठक, फोटो खींची तो पत्रकार से मोबाइल छीना

शहर में शाम के समय क‌र्फ्यू के चलते सन्नाटा पसरा हुआ था लेकिन नगर निगम के मीटिग हाल में पूरी गहमागहमी थी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 May 2021 05:55 AM (IST) Updated:Wed, 19 May 2021 05:55 AM (IST)
जोजो की गुंडागर्दी: क‌र्फ्यू में रखी बैठक, फोटो खींची तो पत्रकार से मोबाइल छीना
जोजो की गुंडागर्दी: क‌र्फ्यू में रखी बैठक, फोटो खींची तो पत्रकार से मोबाइल छीना

सुभाष चंद्र, बठिडा

समय : शाम सवा पांच बजे (क‌र्फ्यू का समय)

स्थान: निगम कार्यालय का मीटिग हाल

शहर में शाम के समय क‌र्फ्यू के चलते सन्नाटा पसरा हुआ था, लेकिन नगर निगम के मीटिग हाल में पूरी गहमागहमी थी। कारण, राज्य के वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल के करीबी रिश्तेदार जयजीत सिंह जौहल उर्फ जोजो शहर के पार्षदों के साथ मीटिग कर रहे थे। उनके साथ नगर निगम के एसई हरपाल सिंह भुल्लर, एक्सईएन दविदर जौड़ा, एक्सईएन गुरप्रीत सिंह बुट्टर, सीनियर डिप्टी मेयर अशोक प्रधान, डिप्टी मेयर मास्टर हरमंदर सिंह और सीवरेज बोर्ड के एक्सईएन अश्वनी कुमार के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। मीटिग में सभी पार्षदों को बुलाया गया। बैठक में महिला पार्षदों के पति शामिल थे। शहर की डिसिल्टिग के लिए बुलाई मीटिंग में मेयर रमन गोयल मौजूद नहीं थीं।

राज्य सरकार ने कोविड पर काबू पाने के लिए दस लोगों से अधिक इकट्ठे होने पर पाबंदी लगाई हुई है, लेकिन यहां पर नियमों को दरकिनार कर मीटिग की जा रही थी। जानकारी मिलते ही पत्रकार पहुंचे और मोबाइल से फोटो खींचने लगे तो जोजो झल्लाकर कुर्सी से उठ खड़े हुए। बोले, 'केहड़ा ए.. कौन आ ..'। इतना कहते हुए पत्रकार के पास आकर जबरदस्ती मोबाइल छीन लेते हैं और किसी साथी पकड़ाते हुए फोटो डिलीट करने को कहते हैं। साथ ही नगर कर्मचारियों को लताड़ लगाते हैं कि हाल का दरवाजा खुला क्यों छोड़ा। इसके बाद पत्रकार को हाल से बाहर निकाल दिया जाता है और और बैठक फिर शुरू हो जाती है। इसके बाद अन्य मीडिया कर्मी भी मौके पर पहुंचे, लेकिन उनको मीटिग हाल में घुसने नहीं दिया गया। जोजो के बांउसर उनके साथ भी धक्कामुक्की करने लगे। हंगामा होने के बाद जोजो बाहर निकलते हैं और मीडिया से कहते हैं कि यह प्राइवेट मीटिग है। इसमें मीडिया शामिल नहीं हो सकता। हम तो वित्तमंत्री द्वारा दिया गया चेक भेंट करने के लिए यहां पर आए थे, लेकिन सवाल यह उठता है कि क‌र्फ्यू के बीच ही यह मीटिंग क्यों रखी गई।

chat bot
आपका साथी