तलवंडी साबो का पहले नंबर पर विकास होगा : जटाना

लॉकडाउन के चलते जहां विकास के काम पूरे संसार में रुके हुए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 31 May 2020 04:35 PM (IST) Updated:Sun, 31 May 2020 04:35 PM (IST)
तलवंडी साबो का पहले नंबर पर विकास होगा : जटाना
तलवंडी साबो का पहले नंबर पर विकास होगा : जटाना

संसू, तलवंडी साबो : लॉकडाउन के चलते जहां विकास के काम पूरे संसार में रुके हुए हैं वहीं थोड़ी ही छूट मिलते ही कांग्रेस के बठिडा जिला देहाती के प्रधान और हलका तलवंडी साबो के इंचार्ज खुशबाज सिंह जटाना की मेहनत सदका हलके के वाटर व‌र्क्स की देखरेख और पीने वाले पानी की सांभ संभाल के लिए गलियों नालियों को पक्का करने ओर अन्य गांवों के अलग अलग तरह के विकास के लिए कैप्टन अमरिदर सिंह की तरफ से चार करोड़ रुपये की ग्रांट जारी कर दी गई हैं। पिछले काफी लंबे समय से हो रही लोगों की मांग को खुशबाज सिंह जटाना ने कैप्टन अमरिदर सिंह के ध्यान में लाया गया। इसको स्वीकार करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री ने गांवों के लिए चार करोड़ की राशी जारी की। जटाना ने कहाकि जल्दी ही गांवों के विकास का काम शुरु करवा दिया जाएगा और किसी भी गांव को ग्रांट देने से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा। इस मौके ब्लॉक कांग्रेस प्रधान दिलप्रीत सिंह जग्गा राम तीर्थ और पूर्व ब्लॉक प्रधान कृष्ण सिंह भागीवांदर ने खुशबाज सिंह जटाना का धन्यवाद करते हुए कहाकि जटाना के प्रयास से कैप्टन सरकार की तरफ से हलके के गांवों को राशि मुहैया करवाकर गांवों में आ रही समस्याओं को पूरी तरह दूर किया जा सकेगा।

chat bot
आपका साथी