जज न बन सकी तो जज के नाम पर ही ठगी करने लगी जसवीर कौर

जज बनकर लोगों से ठगी करने वाली महिला जसवीर कौर असली जज बनने का सपना संजोकर बैठी थी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 05:53 AM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 05:53 AM (IST)
जज न बन सकी तो जज के नाम पर ही ठगी करने लगी जसवीर कौर
जज न बन सकी तो जज के नाम पर ही ठगी करने लगी जसवीर कौर

जासं,नथाना/बठिडा: जज बनकर लोगों से ठगी करने वाली महिला जसवीर कौर असली जज बनने का सपना संजोकर बैठी थी। इसके लिए उसने बठिडा में एक वकील के पास वकालत भी सीखी और ज्यूडिशियल का पेपर भी दिया, लेकिन सफल नहीं हो सकी। इसके बाद सपना पूरा करने के लिए ठगी का रास्ता अपना लिया और लोगों के सामने खुद को जज के रूप में पेश कर सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर धोखाधड़ी करने लगी। छह माह में उसने अपने पति और ड्राइवर के साथ मिलकर कई लोगों को ठगा है। इसका खुलासा खुद जसवीर कौर ने पुलिस रिमांड के दौरान की गई पूछताछ में किया। वहीं दूसरी तरफ महिला जसवीर कौर के हाथों ठगी का शिकार हुए लोग सामने आने लगे हैं। मंगलवार को आधा दर्जन से ज्यादा लोग नथाना थाने की पुलिस के पास लिखित शिकायत लेकर पहुंचे और उनके साथ हुई ठगी की शिकायत दी।

एएसआइ जसवीर सिंह ने बताया कि सामने आए पीड़ित लोगों ने बताया कि वह छह महीने पहले ही आरोपितों के संपर्क में आए थे। महिला जज होने के कारण वह विश्वास कर बैठे और अपने बच्चों और रिश्तेदारों को सरकारी नौकरी दिलाने के लिए उनको पैसे दे दिए। वहीं पूछताछ में सामने आया कि पूरे मामले का मास्टर मांइड महिला जसवीर कौर खुद है, जिसमें उसका ड्राइवर परगट सिंह साथ देता था। वह लोगों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर लेकर आता था, जबकि उसका पति कुलवीर सिंह पैसे लेन का काम करता था। तीनों आरोपितों को बुधवार को दोबारा से अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी