भाई जसकरन सिंह सिवियां ने नौजवानों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया

नशा मुक्ति गुरमति प्रचंड लहर के संस्थापक जसकरन सिंह सिवियां ने गांव जोधपुर रोमाणा में गांव की पंचायत व युवाओं के साथ बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Aug 2021 03:56 PM (IST) Updated:Mon, 30 Aug 2021 03:56 PM (IST)
भाई जसकरन सिंह सिवियां ने नौजवानों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया
भाई जसकरन सिंह सिवियां ने नौजवानों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया

संसू, संगत मंडी : नशा मुक्ति गुरमति प्रचंड लहर के संस्थापक जसकरन सिंह सिवियां ने गांव जोधपुर रोमाणा में गांव की पंचायत व युवाओं के साथ बैठक की। इसके बाद संगत प्रेस व वेलफेयर क्लब के सहयोग से संयुक्त जगहों पर नीम और पीपल के पौधे भी लगाए। उन्होंने कहा कि नशा एक मानसिक बीमारी है, जिसको काउंसलिग व प्यार से खात्मा किया जा सकता है। उन्होंने गांव के लोगों को अपील की कि वे अपने बच्चों को पंजाबी सभ्याचार के साथ जोड़ें, ताकि मानसिक तौर पर मजबूत हो सकें। इसके अलावा घर पर शराब की बोतलों की जगह किताबों को रखना चाहिए, ताकि आने वाली पीढ़ी उन किताबों को पढ़कर बढि़या समाज का निर्माण कर सके। इस दौरान सिवियां की ओर से लिखी गई किताबों की प्रदर्शनी भी लगाई गई। इस मौके पर सुरिद्रपाल सिंह खालसा, इकबाल सिंह नहियांवाला, इकबाल सिंह सोनी, जसवीर कौर, इकबाल सिंह रोमाणा, अंग्रेज सिंह, अमरजीत सिंह, जसपाल सिंह, बाबा करनैल सिंह, गुरदीप सिंह रोमाणा, करनवीर सिंह, जगसीर सिंह, जसविदर बीरा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी