झूठी शोहरत के लिए बेबुनियाद आरोप लगा रहे सिंगला: कांग्रेस

कांग्रेस नेता जयजीत सिंह जौहल ने कहा कि सिगला बिना वजह ही झूठे आरोप लगा कर झूठी शोहरत हासिल करना चाहते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Sep 2021 09:45 PM (IST) Updated:Thu, 02 Sep 2021 09:45 PM (IST)
झूठी शोहरत के लिए बेबुनियाद आरोप लगा रहे सिंगला: कांग्रेस
झूठी शोहरत के लिए बेबुनियाद आरोप लगा रहे सिंगला: कांग्रेस

जासं,बठिडा: शिरोमणि अकाली दल के पूर्व विधायक सरूप चंद सिगला द्वारा लगाए गए आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता जयजीत सिंह जौहल ने कहा कि सिगला बिना वजह ही झूठे आरोप लगा कर झूठी शोहरत हासिल करना चाहते हैं। जिस व्यक्ति को पुलिस ने नशीली गोलियां बेचने के आरोप गिरफ्तार किया है, उसका कांग्रसे के साथ कोई संबंध नहीं है।

उन्होंने बताया कि नशीले पदार्थो के साथ पकड़े गए हरदेव नगर वासी युवक ने गुरु की नगरी वासी रत्न कुमार का नाम लिया था कि वह उस से गोलियां खरीद कर लाया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसको गिरफ्तार कर लिया था। उन्होंने कहा कि वह खुद एसएसपी को आवेदन देंगे और उसकी काल डिटेल हासिल करेंगे। इससे पता चल जाएगा कि उसका कांग्रेस के साथ उसका कोई संबंध था या नहीं। अगर उसका कांग्रेस से कोई संबंध होता तो वह सबसे पहले कांग्रेस के नेताओं को फोन करता। सरूप चंद सिगला सि समय बौखलाहट में हैं। उनके साथ गुरु की नगरी वासी कांग्रेस नेता महिदर भोला और महिला पार्षद के पति टहल सिंह बुट्टर भी मौजूद थे।

बरनाला रोड पर एलिवेटिड रोड के लिए प्रधानमंत्री व केंद्रीय परिवहन मंत्री को लिखा पत्र बठिडा-बरनाला बाईपास पर भट्टी रोड व ग्रीन पैलेस क्रासिग पर बनाए जा रहे मिट्टंी और दीवारों वाले ओवरब्रिज को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी व भाजपा के वरिष्ठ मंत्रियों व सांसदों को पत्र लिखा है। इसमें भाजपा के पंजाब प्रदेश स्पोक्सपर्सन व पूर्व नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन एडवोकेट अशोक भारती ने मामले का सार्थक हल निकालने व लोगों की मांग के अनुरूप दीवारों वाले ओवरब्रिज की जगह एलिवेटेड रोड बनाने की मांग की है। भारती ने पत्र में बठिडा शहर में बढ़ रहे ट्रैफिक व बरनाला बाईपास पर भट्ठी रोड व ग्रीन पैलस के साथ लगते क्षेत्र के हजारों लोगों को पेश आ रही समस्या का भी जिक्र किया है। उन्होंने कहा कि इलाके की जरूरत के अनुसार पिल्लरों वाले ओवरब्रिज के बजाय इसे एलिवेटेड रोड के साथ जोड़ा जाना चाहिए, ताकि प्रतिदिन रिहायशी व व्यापारी संस्थानों से आवागन करने वाले लाखों लोगों को लाभ मिल सके व ट्रैफिक समस्या व हादसों से निजात मिल सके। वर्तमान में रोड पर दीवारों वाले ओवरब्रिज का निर्माण करने से शहर दो भागों में बंट जाएगा।

chat bot
आपका साथी