आयोडीन नमक हर मनुष्य के खाने में जरूरी है : कुलवंत

अर्बन हेल्थ सेंटर बेअंत नगर में आयोडीन विषय पर जागरूकता कैंप लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 04:58 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 04:58 PM (IST)
आयोडीन नमक हर मनुष्य के खाने में जरूरी है : कुलवंत
आयोडीन नमक हर मनुष्य के खाने में जरूरी है : कुलवंत

संस, बठिडा : सेहत विभाग की तरफ से सिविल सर्जन डा. अमरीक सिंह संधू की अगुआई में अर्बन हेल्थ सेंटर बेअंत नगर में आयोडीन विषय पर जागरूकता कैंप लगाया गया। इस संबंध में मास मीडिया अधिकारी कुलवंत सिंह ने बताया कि आयोडीन एक कुदरती खुराकी तत्व है, जोकि नमक में प्राप्त होता है। मनुष्य शरीर के लिए रोजाना जरूरत के अनुसार आयोडीन नमक खाना जरूरी है। इसकी कमी से बच्चों में दिमाग व शारीरिक विकास का कम होना, मंदबुद्धि, गूंगापन व बहरापन आदि शारीरिक व मानसिक विकार हो सकते हैं। डेंगू बुखार के लक्षण, इलाज व बचाव संबंधी जानकारी भी सांझी की गई। इस दौरान कहा कि कोरोना से बचाव के लिए मास्क का प्रयोग करने, छह फूट दूसरी व हाथों की सफाई का विशेष ध्यान दिया जाए। अगर किसी व्यक्ति को कोरोना के लक्षण नजर आते हैं, तो पाजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आया है तो उसकी तुरंत जांच करवाई जाए।

इस दौरान फार्मेसी अधिकारी दर्शन कुमार, एलएचवी मलकीत कौर, एएनएम हरजिदर कौर, उषा रानी, जसप्रीत कौर, परमजीत कौर, अमनदीप कौर व गोपाल राय के अलावा आशा वर्कर भी शामिल थे।

chat bot
आपका साथी