ज्यादा फीस वसूली का आरोप, जांच टीम स्कूल पहुंची

शुक्रवार सुबह शिक्षा विभाग की जांच टीम शहर के एक निजी स्कूल में पहुंची।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Jan 2021 09:53 PM (IST) Updated:Sat, 23 Jan 2021 09:53 PM (IST)
ज्यादा फीस वसूली का आरोप, जांच टीम स्कूल पहुंची
ज्यादा फीस वसूली का आरोप, जांच टीम स्कूल पहुंची

संवाद सहयोगी, रामपुरा फूल: सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बावजूद अभिभावकों से ट्यूशन फीस के साथ अन्य चार्जेस वसूलने की मिल रही शिकायतों के बाद शुक्रवार सुबह शिक्षा विभाग की जांच टीम शहर के एक निजी स्कूल में पहुंची। टीम ने स्कूल प्रबंधन तथा अभिभावकों का पक्ष सुना। टीम की अगुआई कर रहे प्रि. हरनेक सिंह ने कहा कि वह जल्द ही जिला शिक्षा अधिकारी को रिपोर्ट सौंपेंगे।

गौरतलब है कि गत दिनों सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना काल के दौरान आनलाइन पढ़ाई करवाने वाले स्कूलों को विद्यार्थियों से सिर्फ ट्यूशन फीस वसूलने के आदेश दिए थे। इसके बावजूद शहर के एक निजी स्कूल की ओर से विद्यार्थियों के अभिभावकों पर ट्यूशन फीस के साथ अन्य कई प्रकार के चार्जेस जमा करवाने का दबाव बनाया जा रहा था। स्कूल के इस रवैये से परेशान अभिभावकों ने एसडीएम फूल नवदीप कुमार को ज्ञापन सौंपा था। एसडीएम ने दोनों पक्षों के साथ दो बार मीटिग भी की, लेकिन कोई हल नहीं निकला। इसके बाद एसडीएम ने जिला शिक्षा अधिकारी (एलिमेंटरी) के माध्यम से एक कमेटी गठित कर एक सप्ताह में रिपोर्ट मांगी। शुक्रवार सुबह प्रिसिपल हरनेक सिंह की अगुआई में कमेटी के सदस्य स्कूल पहुंचे। प्रि. हरनेक सिंह ने बताया कि वह दोनों पक्षों की बात सुन रहे हैं। इसकी रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपी जाएगी। इस संबंधी जिला शिक्षा अधिकारी तथा प्रशासन द्वारा ही फैसला लिया जाएगा। अभिभावक बोले, आनलाइन पढ़ाई जुलाई से शुरू करवाई, फीस अप्रैल से मांग रहे अलग-अलग मीटिंग कर दोनों पक्षों की बात सुनी। इस दौरान अभिभावकों की अगुआई कर रहे सीए नवनीत गर्ग, कंवरदीप गिल, टोनी बराड़, विनय कुमार, रिपी तायल, भावित वर्मा इत्यादि ने बताया कि स्कूल ने जुलाई के अंतिम सप्ताह से आनलाइन पढ़ाई शुरू करवाई थी। इसके बावजूद स्कूल द्वारा उन पर अप्रैल से फीस जमा करवाने का दवाब बनाया जा रहा है। इतना ही नहीं ट्यूशन फीस के साथ अन्य कई प्रकार के चार्जेस मांगे जा रहे हैं। स्कूल ने विद्यार्थियों की छमाही परीक्षा का नतीजा रोक लिया है। इस दौरान उन्होंने कमेटी को ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन में अभिभावकों ने यह रखी मांगें.. - सभी विद्यार्थियों का छमाही रिजल्ट जारी किया जाए।

- एलकेजी से कक्षा तीन तक की फीस कोर्ट के फैसले के अनुसार ही ली जाए।

- कक्षा चार से कक्षा दस तक की जब से आनलाइन कक्षाएं शुरू हुई, तब से फीस ली जाए।

- पहली तिमाही की फीस जमा करवाने वाले विद्यार्थियों की फीस राशि को एडजस्ट किया जाए।

chat bot
आपका साथी