बच्चों को बताया शिक्षक दिवस का महत्व

एमएसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अंतरराष्ट्रीय शिक्षक दिवस बड़े उत्साह से मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Sep 2021 03:55 PM (IST) Updated:Sun, 05 Sep 2021 05:47 PM (IST)
बच्चों को बताया शिक्षक दिवस का महत्व
बच्चों को बताया शिक्षक दिवस का महत्व

संवाद सूत्र, रामां मंडी : एमएसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अंतरराष्ट्रीय शिक्षक दिवस बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया। विद्यार्थियों ने शिक्षक की भूमिका निभाई तथा नाटक मंचन कर शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों को सम्मान दिया। नाटक मंचन द्वारा दर्शाया गया कि जीवन में शिक्षा का कितना महत्व है। शिक्षक द्वारा बच्चों को दी गई शिक्षा से छात्र किस तरह अपने जीवन को उन्नति के शिखर पर पहुंचा कर अहम जिम्मेदारियां निभाने में सक्षम होते हैं। स्कूल प्रि. हरकिरन कौर ने बच्चों को अंतरराष्ट्रीय शिक्षक दिवस की महत्ता बताते हुए कहा कि हर वर्ष पांच सितंबर के दिन भारत के द्वितीय राष्ट्रपति डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने बच्चों को पूर्व राष्ट्रपति डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन बारे विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इस मौके स्कूल प्रबंधन कमेटी के प्रधान मदन लाल लहरी ने सभी लोगों को शिक्षा दिवस की शुभकामनाएं देते हुए हर व्यक्ति के लिए शिक्षा को जरूरी बताया। इस मौके पर स्कूल प्रबंधन कमेटी के बंटी गर्ग, राजेंद्र कुमार बांसल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया

संवाद सूत्र, संगत मंडी : सरकारी सीसे स्कूल गहरी देवी नगर में विद्यार्थियों ने शनिवार को शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया। छात्राओं ने प्रिसिपल लवलीन कौर से केक काटने की रस्म पूरा करवाई और अध्यापकों को अपने हाथ से बनाए ग्रीटिग कार्ड देकर बधाई दी। प्रि. लवलीन कौर ने बताया कि पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली डा. राधाकृष्णन के जन्मदिवस को शिक्षक दिवस के तौर पर मनाया जाता है। डा. राधाकृष्णन महान सपूत उत्कृष्ट विद्वान व शिक्षक थे जिन्हें समाज के प्रति अतुलनीय देन के लिए याद किया जाता है। उन्होंने विद्यार्थियों को समाजसेवा, अनुशासन व कड़ी मेहनत के लिए प्रेरित किया। विद्यार्थियों ने शिक्षक की महत्ता बताते हुए कहा कि शिक्षक नैतिक गुण देकर अच्छे व्यक्तित्व का निर्माण करता है।

chat bot
आपका साथी