आक्सीजन की पूर्ति के लिए संस्थाओं ने की बैठक

पंजाब में कोरोना ने पैर दोबारा पसार लिए हैं और आक्सीजन की कमी से मरने वालों की संख्या हो रही बढ़ोतरी चिता का विषय है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 04:50 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 04:50 PM (IST)
आक्सीजन की पूर्ति के लिए संस्थाओं ने की बैठक
आक्सीजन की पूर्ति के लिए संस्थाओं ने की बैठक

संवाद सूत्र, तलवंडी साबो : पंजाब में कोरोना ने पैर दोबारा पसार लिए हैं और आक्सीजन की कमी से मरने वालों की संख्या हो रही बढ़ोतरी चिता का विषय है। इन कार्यों में अपना योगदान डालते हुए गांव नथेहा के समाजसेवी और पूर्व डीआइजी हरिदर सिंह चाहल के निर्देश पर चाहल चैरिटेबल ट्रस्ट नथेहा, मानवता का घर संस्था और सहयोग ग्रुप नथेहा ने गांव नथेहा में कोरोना से हुई मौतों के बाद गांव के लोगों का बचाव और आक्सीजन की पूर्ति करने के लिए बैठक की। बैठक में विचार किया कि क्यों न समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि गांवों के लोगों की जान बचाने के लिए आक्सीजन की हो रही कमी को पूरा करने के लिए कुछ यत्न करें। इस मुद्दे पर चर्चा के बाद सहमति जताई कि इस कार्य की आरंभता गांव नथेहा से करेंगे। इस दौरान आक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए आ रही मुश्किलों जैसे खाली सिलेंडर न मिलना, ब्लैक पर मिलने जैसी हो रही कालाबजारी की भी निदा की गई। उक्त संस्थाओं से बलवीर सिंह, हरदीप सिंह चाहल, सुखजिदर सिंह, गुरजीत सिंह ने राजनीतिक, धार्मिक, सामाजिक जत्थेबंदियों और दानी सज्जनों को अपील की कि देश के लोगों को बचाने के लिए गांव गांव इस मुहिम को शुरू करे और यदि कोई आक्सीजन के सिलेंडर या खाली सिलेंडर की सेवा कर सकते हैं वह संस्थाओं से संपर्क करे ताकि देश के लोगों की जान बचाई जा सके।

chat bot
आपका साथी