गुरु तेग बहादुर जी की शिक्षाओं पर चलने के लिए प्रेरित किया

सरकारी राजिदरा कालेज में श्री गुरु तेग बहादर की शहादत की शताब्दी के संबंध में प्रिसिपल डा. सुरजीत सिंह की अगुआई में फिलासफी विभाग व युवा क्लब ने वेबिनार करवाया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 03:27 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 03:27 PM (IST)
गुरु तेग बहादुर जी की शिक्षाओं पर चलने के लिए प्रेरित किया
गुरु तेग बहादुर जी की शिक्षाओं पर चलने के लिए प्रेरित किया

संस, बठिडा : सरकारी राजिदरा कालेज में श्री गुरु तेग बहादर की शहादत की शताब्दी के संबंध में प्रिसिपल डा. सुरजीत सिंह की अगुआई में फिलासफी विभाग व युवा क्लब ने वेबिनार करवाया। वेबिनार में एग्रीकल्चर डेवलपमेंट अधिकारी व जिला इंचार्ज गुरु गोबिद सिंह स्टडी सर्कल, डा. अवनिदरपाल सिंह ने बतौर रिसोर्सपर्सन शिरकत की। डा. अवनिदरपाल सिंह ने विद्यार्थियों को गुरु तेग बहादर द्वार सिखाई गई जीवन जांच के बारे में बताया कि गुरु साहिब के वे आफ गीविग सिखाया है। इसमें हमें अपने जीवन में लागू करना चाहिए। गुरु साहिब के दूसरे धर्म के लिए कुर्बानी हुए गुरु साहिब ने मानव अधिकारों के लिए कुर्बानी दी है। डा. साहिब ने विद्यार्थियों को प्रेरणा दी कि वह विचारधारक गलत सोच का शिकार न हो। हर धर्म का सम्मान करें। इस दौरान प्रिसिपल डा. सुरजीत सिंह, डा. अवनिदरपाल सिंह का धन्यवाद किया।

chat bot
आपका साथी