इम्यून सिस्टम सही रखता है लेनमग्रास का सेवन: प्रो. बिंदू

हर्बल गाइड तथा कंस्पोस्ट यूनिट का उद्घाटन प्रधान संजय गोयल व महासचिव चंद्रशेखर मित्तल द्वारा किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Sep 2021 09:46 PM (IST) Updated:Sat, 11 Sep 2021 09:46 PM (IST)
इम्यून सिस्टम सही रखता है लेनमग्रास का सेवन: प्रो. बिंदू
इम्यून सिस्टम सही रखता है लेनमग्रास का सेवन: प्रो. बिंदू

संस, बठिडा: एसएसडी ग‌र्ल्स कालेज में प्रिसिपल डा.परमिदर कौर तांघी की अगुआई में सांइस विभाग के मुखी प्रो. बिदू गर्ग द्वारा तैयार किए गए हर्बल गाइड तथा कंस्पोस्ट यूनिट का उद्घाटन प्रधान संजय गोयल व महासचिव चंद्रशेखर मित्तल द्वारा किया गया।

इस दौरान हर्बल गार्डन में गिलोय, आंवला, तुलसी, एलोवेंरा, लेमन, लेमनग्रास, अश्वगंधा, स्टीविया, पुदीना, कड़ी पत्ता, सुदर्शन, सुखचैन, मरुआ, पत्थरचट्ट, नीम, चाइना रोज व सदाबहार पौधे लगाए गए। प्रो. बिदू गर्ग ने बताया कि गिलोय का तना कोरोना संक्रमण काल में बेहद गुणकारी है। आंवला फल हाई ब्लड प्रेशर में फायदेमंद है। लेमनग्रास का सेवन इम्यून सिस्टम के लिए उपयोगी है। सदाबहार स्टीविया तथा इंसुलिन के पत्ते ब्लड शूगर लेवल कंट्रोल करते हैं। वहीं कंपोस्ट यूनिट का मुख्य उद्देश्य जैविक पदार्थों का उपघटन करना है, जिसके लिए कंपोस्ट पिट में मुख्य तौर पर गार्डन वेस्ट तथा किचन वेस्ट का उपघटन जीवों से होगा। इससे बेस्ट मैनेजमेंट भी होगा। कंपोस्ट से जमीन की उर्वरक शक्ति को बढ़ावा मिलेगा। हर प्रकार से पौषण प्रदान करेगा। पर्यावरण स्वच्छ रहेगा। साथ ही उत्पात की गुणवत्ता का भी सुधार होगा। इस मौके पर सभी को पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया गया।

इस दौरान प्रिसिपल डा. परमिदर कौर तांघी ने साइंस विभाग के मुखी प्रो.बिदू गर्ग तथा स्टाफ की प्रशंसा की। इस अवसर पर सीनियर वाइस प्रधान प्रमोद माहेश्वरी एसएसडी वीट सचिव विकास गर्ग, प्रिसिपल डा. परमिदर कौर तांघी, डा. नीरू गर्ग, वीट प्रिसिपल बीएड कालेज के प्रिसिपल डा. अन्नु मल्होत्रा, साइंस विभाग के मुख्ी प्रो. बिदू गर्ग, डा. सविता भाटिया, डा. उषा शर्मा, डा. पोमी बांसल व डा. तरू मित्तल भी शामिल थे।

chat bot
आपका साथी