घायलों की मददगार बनी सहारा जनसेवा

विभिन्न हादसों के दौरान जख्मी हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 10:37 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 10:37 PM (IST)
घायलों की मददगार बनी सहारा जनसेवा
घायलों की मददगार बनी सहारा जनसेवा

जागरण संवाददाता, बठिडा : सहारा जनसेवा की ओर से विभिन्न हादसों के दौरान जख्मी हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया। इसके तहत हजूरा कपूरा कॉलोनी गुरुद्वारा के पास एक मोटरसाइकिल सवार डिवाइडर से टकराकर गंभीर जख्मी हो गया। दुर्घटना की सूचना सहारा मुख्यालय में मिलने पर सहारा जनसेवा की लाइफ सेविग ब्रिगेड हेल्पलाइन टीम के राजिदर कुमार ने मौके पर पहुंच कर जख्मी मोटरसाइकिल सवार मुक्तसर वासी नरेंद्र सिंह पुत्र बाबूराम को अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में दाखिल करवाया।

इसके अलावा बठिडा मानसा रोड पर तलवंडी साबो से आ रहे मोटरसाइकिल परिवार जस्सी चौक के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गए। जिससे मोटरसाइकिल सवार जख्मी हो गए। दुर्घटना की सूचना सहारा मुख्यालय में मिलने पर सहारा जनसेवा की लाइफ सेविग ब्रिगेड हेल्पलाइन टीम के मणिकरण शर्मा व सरबजीत सिंह ने मौके पर पहुंच कर जख्मी मोटरसाइकिल सवार सुखप्रीत कौर पत्नी मंगू सिंह, मंगू सिंह पुत्र रामलोक सिंह, करमजीत कौर पुत्री मंगू राम व गुरविदर सिंह पुत्र मंगू सिंह को अस्पताल की आपातकालीन वार्ड में दाखिल करवाया। इसी प्रकार एक अन्य मामले में विश्वकर्मा मार्केट में एक चाय की स्टाल लगाने वाले की अचानक स्थिति बिगड़ गई। जिसको खून की उल्टियां लग गई। सूचना सहारा मुख्यालय में मिलने पर सहारा जनसेवा की लाइफ सेविग ब्रिगेड हेल्पलाइन टीम के मनीकरण शर्मा ने गंभीर स्थिति में पड़े व्यक्ति पम्मा सिंह पुत्र करनैल सिंह को अस्पताल की आपातकालीन वार्ड में दाखिल करवाया।

chat bot
आपका साथी