युवाओं को फूड प्रोसेसिग की जानकारी दी

बठिडा में मोबाइल फूड प्रोसेसिग यूनिट द्वारा लोगों को फूड प्रोसेसिग की जानकारी दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Feb 2020 01:08 AM (IST) Updated:Wed, 26 Feb 2020 01:08 AM (IST)
युवाओं को फूड प्रोसेसिग की जानकारी दी
युवाओं को फूड प्रोसेसिग की जानकारी दी

जागरण संवाददाता, बठिडा : बठिडा में मोबाइल फूड प्रोसेसिग यूनिट द्वारा लोगों को फूड प्रोसेसिग की जानकारी दी गई। मोबाइल फूड प्रोसेसिग यूनिट की वैन बठिडा के मॉडल टाउन स्थित आइआइएफपीटी के कार्यालय में पहुंची। वैन में मौजूद टीम का इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फूड प्रोसेसिग टेक्नोलॉजी की इंचार्ज प्रतिभा सिंह ने स्वागत किया। इस दौरान ट्रेनिग लेने वाले युवाओं के अलावा अन्य लोगों को फल व सब्जियों के विभिन्न प्रकार की प्रोसेसिग की जानकारी दी गई। वहीं प्रतिभा सिंह ने बताया कि आइआइएफपीटी द्वारा लोगों को फूड प्रोसेसिग के साथ जोड़ने के लिए कई प्रकार के कोर्स करवाए जाते हैं। यहां तक कि कई लोग ट्रेनिग लेकर अपना काम भी शुरू कर चुके हैं।

chat bot
आपका साथी