नई शिक्षा नीति से पाठ्यक्रम के लिए चुनौतियां बढ़ गई है : मिश्रा

ऑनलाइन नेशनल वर्कशॉप का आयोजन प्रो. आरके कोहली की अगुआई में किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 04:03 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 08:01 PM (IST)
नई शिक्षा नीति से पाठ्यक्रम के लिए चुनौतियां बढ़ गई है : मिश्रा
नई शिक्षा नीति से पाठ्यक्रम के लिए चुनौतियां बढ़ गई है : मिश्रा

संस, बठिडा : पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय में 21 से 31 जुलाई तक विज्ञान विषय के टीचर्स के लिए सिलेबस डिजाइन व डेवलपमेंट पर ऑनलाइन नेशनल वर्कशॉप का आयोजन प्रो. आरके कोहली की अगुआई में किया गया। इस दौरान पंडित मदनमोहन मालवीय नेशनल मिशन ऑन टीचर्स एंड टीचिग स्कीम के तहत कराई वर्कशाप का उद्देश्य युवा साइंस टीचर्स के कौशल को बढ़ाना रहा। जिसमें 19 राज्यों का प्रतिनिधित्व करते हुए विभिन्न यूनिवर्सिटियों व कॉलेजों के 100 फैकल्टी मेंबर्स ने भाग लिया। शिक्षा विभाग के एचओडी प्रो. एसके बावा ने बताया कि कार्यशाला में 19 मॉड्यूल शामिल किए गए। वक्ता के तौर पर प्रतिष्ठित शिक्षाविदों ने सीडी एंड डी के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी। डीन एकेडमिक प्रो. रामाकृष्ण वुसुरिका ने प्रतिभागियों की हाई ओवरऑल लर्निंग आउटकम स्कोर हासिल करने पर शाबाशी दी। स्कूल ऑफ सोशल साइंसेज के डीन प्रो. पीके मिश्रा ने कहा कि नई शिक्षा नीति के सतत विकास लक्ष्य के साथ पाठ्यक्रम के लिए चुनौतियां बढ़ गई हैं।

chat bot
आपका साथी