एम्स बठिंडा में इंडक्शन प्रोग्राम आयोजित

डाक्टर पंजाब कौशल विकास मिशन के अधिकारी व नर्सिंग उम्मीदवार की उपस्थिति में किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Nov 2021 09:03 PM (IST) Updated:Wed, 17 Nov 2021 09:03 PM (IST)
एम्स बठिंडा में इंडक्शन प्रोग्राम आयोजित
एम्स बठिंडा में इंडक्शन प्रोग्राम आयोजित

जागरण संवाददाता, बठिडा: रेस्पिरेटरी थेरेपिस्ट शार्ट टर्म स्किल एन्हांसमेंट कोर्स के पहले बैच का इंडक्शन प्रोग्राम सचिव स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार राजेश भूषण और सलाहकार कौशल विकास व तकनीकी शिक्षा पंजाब सरकार संदीप सिंह कौड़ा के प्रयास से एम्स बठिडा के निदेशक प्रो. डा. डीके सिंह की अगुआई में डाक्टर, पंजाब कौशल विकास मिशन के अधिकारी व नर्सिंग उम्मीदवार की उपस्थिति में किया गया।

प्रो. डा. डीके सिंह ने इस तीन महीने के पूर्ण आवासीय प्रमाणन पाठ्यक्रम को कुशल जनशक्ति के साथ-साथ उम्मीदवारों के लिए वाहक वृद्धि के अवसर के रूप में समाज के लिए एक वरदान बताया। राजेश भूषण ने एम्स बठिडा में स्वास्थ्य विज्ञान में उत्कृष्टता केंद्र (सीओई) स्थापित करने और कम समय के भीतर श्वसन चिकित्सक परियोजना शुरू करने में पंजाब सरकार के सक्रिय ²ष्टिकोण के साथ-साथ निदेशक एम्स बठिडा और उनकी टीम के प्रयासों की सराहना की। डीएवी स्कूल के एनएसएस विभाग ने मनाया गुरुपर्व आरबीडीएवी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल के प्रिसिपल राजन सेठी की अगुवाई में और एनएसएस प्रोग्राम अफसर प्रितपाल सिंह के नेतृत्व में यूनिट की तरफ से श्री गुरु नानक देव जी का गुरुपर्व मनाया गया। प्रोग्राम अफसर प्रितपाल सिंह ने बताया कि इस प्रोग्राम में कुलविदर सिंह असिस्टेंट डायरेक्टर यूथ सर्विसेज बठिडा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। एनएसएस यूनिट की तरफ से वृद्ध आश्रम, अप्पू सोसाइटी स्कूल और झुग्गी झोपड़ी में जाकर उनको खाने-पीने का सामान और सर्दियों के कपड़े बांटे गए। प्रिसिपल राजन सेठी ने मुख्य मेहमान का धन्यवाद किया। यहां कोआर्डिनेटर प्रितपाल सिंह, गुरप्रीत कौर, राखी पुरी, सुनीता बंसल ओपी तिवारी और शिक्षक मोनिका रानी, सतीश बंसल, सुपनदीप कौर उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी