महिलाओं में साड़ी और लहंगा सूट का क्रेज

करवाचौथ का दिन हर शादीशुदा महिला के लिए बेहद खास होता है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 04:58 AM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 04:58 AM (IST)
महिलाओं में साड़ी और लहंगा सूट का क्रेज
महिलाओं में साड़ी और लहंगा सूट का क्रेज

संस, बठिडा: करवाचौथ सुहागिनों का सबसे खास त्योहार है, क्योंकि इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए दिनभर निर्जल उपवास रखती हैं और शाम के वक्त दुल्हन की तरह सजकर पूजा करती हैं। करवाचौथ का दिन हर शादीशुदा महिला के लिए बेहद खास होता है। ऐसे में इस दिन सबसे बेस्ट और अलग दिखने के लिए ड्रेस भी सबसे खास चुनती हैं। बाजारों में आजकल कपड़ों की दुकानों पर महिलाएं खरीदारी करती नजर आ रही हैं।

महिलाओं में सबसे ज्यादा क्रेज वेस्टर्न व इंडो वेस्टर्न ड्रेस का देखा जा रहा है। वहीं साड़ियां भी महिलाओं की पहली पसंद बनी हुई हैं, जबकि जिन महिलाओं को लग रहा है कि लहंगा हैवी होने के कारण वे कैरी नहीं कर पाएंगी, वो महिलाएं करवाचौथ पर लहंगा सूट ट्राई कर रही हैं। अब इसमें समय के अनुसार वेस्टर्न कपड़ों और डिजाइन को जोड़ा गया है। इसके बाद से यह इंडोवेस्टर्न के नाम से जानी जाती है। वहीं पहले नेचुरल कलर्स की डिमांड अधिक होती थी, लेकिन अब इसमें पीच, ग्रीन, बेबी पिक और अन्य नए कलर्स की डिमांड अधिक बढ़ी है।

पवन संस की ओर से जीटी रोड पर खोला पेटल्स क्रिएशन के मालिक राजिदर बिट्रटू ने बताया कि इस समय ज्यादातर महिलाएं इंडो वेस्टर्न की खरीददारी कर रही हैं, जिसमें महिलाएं तीन से 15 हजार रुपये तक की खरीददारी कर रही हैं। वहीं ज्यादातर कपड़े रेडिमेड ही खरीदे जा रहे हैं। अलग दिखने के लिए इंडो वेस्टर्न ड्रेस भी खरीद रहीं महिलाएं हालांकि समय के साथ डिजाइन व कपड़ों में भी बदलाव हुआ है, लेकिन पारंपरिक ड्रेस की पहचान अब भी बरकरार है। लोगों में पारंपिरक ड्रेस का क्रेज कम नहीं हो और यह समय के साथ अपडेट भी रहे इसको लेकर लगातार डिजाइन में बदलाव किए जा रहे हैं। पहले जो लहंगा काफी भारी होता था, अब तकनीक का प्रयोग कर काफी हल्का बना दिया गया है। दिखने में यह काफी आकर्षक भी है और वजन भी कम है। इस कारण समाज में इंडो वेस्टर्न ड्रेस की अपनी अलग ही पहचान है।

chat bot
आपका साथी