गांव सेखु के कमरों का उद्घाटन किया

संगत ब्लाक के गांव सेखु में रिफाइनरी प्रबंधकों की ओर से सरकारी प्राइमरी स्कूल इजीएस शेख को दान किए गए कमरों का उपजिला शिक्षा अधिकारी एलीमेंट्री बलजीत सिंह संदोहा ने उद्घाटन किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 03:34 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 03:34 PM (IST)
गांव सेखु के कमरों का उद्घाटन किया
गांव सेखु के कमरों का उद्घाटन किया

संस, संगत मंडी : संगत ब्लाक के गांव सेखु में रिफाइनरी प्रबंधकों की ओर से सरकारी प्राइमरी स्कूल इजीएस शेख को दान किए गए कमरों का उपजिला शिक्षा अधिकारी एलीमेंट्री बलजीत सिंह संदोहा ने उद्घाटन किया। जिला मीडिया कोआर्डिनेटर बलवीर सिंह सिद्धू ने बताया कि इस स्कूल में बच्चों के पढ़ने के लिए कमरों की कमी होने के कारण तेल शोध रिफाइनरी रामामंडी के प्रबंधकों ने सरकारी प्राइमरी स्कूल की जीएस सेखु को एक कमरा बनवाने के लिए राशि बांटी। इसमें स्कूल प्रबंधक कमेटी की तरफ से कमरा तैयार किया गया। इस दौरान रिफाइनरी अधिकारी मनदीप सिंह व अभिषेक कुमार भी पहुंचे। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बच्चों की जरूरतमंदों को पूरा करने के लिए दान किया जाएगा। इस दौरान बीपीईओ लखविदर सिंह, सीएचटी जगदीश कुमार ने कमरे का उद्घाटन किया। इस दौरान स्कूल मुखी सेला पीटर व बीएमटी संदीप कुमार संगत ने रिफाइनरी प्रबंधक शिक्षा अधिकारी का धन्यवाद किया। इस दौरान समूह ग्राम पंचायत सरपंच गुरचेत सिंह, गुलाब सिंह, कर्मजीत सिंह, गुरतेज सिंह व सुखपाल शर्मा भी शामिल थे।

chat bot
आपका साथी