पेट्रोल-डीजल के बाद सीएनजी ने भी बिगाड़ा बजट, दो महीने में तीन बार बढ़े दाम

पेट्रोल और डीजल के लगातार बढ़ रहे दाम के बाद अब सीएनजी के भी दाम बढ़ने शुरू हो गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 03:23 AM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 03:23 AM (IST)
पेट्रोल-डीजल के बाद सीएनजी ने भी बिगाड़ा बजट, दो महीने में तीन बार बढ़े दाम
पेट्रोल-डीजल के बाद सीएनजी ने भी बिगाड़ा बजट, दो महीने में तीन बार बढ़े दाम

जागरण संवाददाता, बठिडा: पेट्रोल और डीजल के लगातार बढ़ रहे दाम के बाद अब सीएनजी के भी दाम बढ़ने शुरू हो गए हैं। बीते दो महीने में सीएनजी का रेट में 10.53 रुपये प्रति किलो बढ़ गया है। ऐसे में सीएनजी पर गाड़ी चलाकर बजट सुधारने वाले लोगों को खासा झटका लग रहा है। अगर सीएनजी के दाम ऐसे ही बढ़ते रहे तो यह तय है कि आने वाले समय में लोगों को खर्च भी बढ़ेगा।

जो सीएनजी दो महीने पहले 55.59 रुपये प्रति किलो थी, वह आज बढ़कर 66.12 रुपये प्रति किलो हो गई है। दो महीने में तीन बार बढ़ा दिए गए हैं। जिले में इस समय सीएनजी के चार स्टेशन हैं, जहां हर रोज 15 हजार किलो सीएनजी की खपत होती है। हालांकि सीएनजी की खपत दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है। मगर ऐसे में सीएनजी के रेट बढ़ने को लेकर लोग इसको पेट्रोल डीजल के साथ भी जोड़ रहे हैं। पेट्रोल के मुकाबले सीएनजी पर गाड़ी का खर्च काफी कम सीएनजी गैस किट सिर्फ पेट्रोल की गाड़ियों पर ही फिट होती है। आम तौर पर एक पेट्रोल कार की माइलेज 16 से 18 किलोमीटर प्रति लीटर तक मान्य होती है। इस समय शहर में पेट्रोल का दाम 108 रुपये प्रति लीटर है। इस हिसाब से एक कार सात से आठ रुपये प्रति किलोमीटर के खर्च पर चलती है। वहीं सीएनजी स्टेशन पर 66.12 रुपये प्रति किलो के हिसाब से सीएनजी मिलती है। इसकी माइलेज 25 से 30 किलोमीटर प्रति किलो के पीछे दावा किया जाता है। इसको देखा जाए तो यह खर्च दो से 2.5 रुपये तक हो जाता है, जो मोटरसाइकल की माइलेज के बराबर है। इसके चलते एक किलोमीटर के पीछे आज भी पांच रुपये तक बचाए जा सकते हैं। सीएनजी किट के रेट भी बढ़े सीएनजी किट लगवाने के लिए गाड़ी के हिसाब से पैसे खर्च होते हैं, लेकिन अब इनके रेट भी बढ़ा दिए गए हैं। करीब डेढ़ साल पहले जो किट 15 से 30 हजार रुपये तक की लग जाती थी, वह अब 20 से 40 हजार तक हो गई है। बठिडा में सीएनजी स्टेशन शुरू होने के बाद गाड़ियों में यह किट लगाने की मांग बढ़ने लगी है। इसको लेकर बठिडा की ग्रीन सिटी रोड स्थित कुलदीप मोटर गैराज के संचालक कुलदीप सिंह ने बताया कि अभी बठिडा में सीएनजी किट लगवाने की गिनती धीरे-धीरे बढ़ने लगी है। मगर किट को लेकर लगने वाला सामान पीछे से ही महंगा आ रहा है। दो साल में 40 से 15 हजार किलो हुई खपत बठिडा में जब करीब दो साल पहले सीएनजी स्टेशन को शुरू किया गया था तो उस समय इसकी खपत हर रोज 40 किलो थी, जो अब बढ़कर एक महीने में 15 हजार किलो हो गई है। इस समय शहर में सीएनजी वाले आटो भी चलने लगे हैं। शहर से निकलने वाली सभी मुख्य सड़कों में शामिल अमृतसर रोड, चंडीगढ़ रोड, तलवंडी रोड, मानसा रोड, डबवाली रोड व मुक्तसर रोड पर लगाए जाएंगे। वहीं शहर में भी पांच सीएनजी स्टेशन लगाए जाने की योजना है।

chat bot
आपका साथी