समय पर पहचान से कैंसर का इलाज संभव: डा. वंदना

विश्व कैंसर जागरूकता दिवस पर साइकिल रैली को फायर सर्विस स्टेशन पर हरी झंडी देकर रवाना किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 09:10 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 09:10 PM (IST)
समय पर पहचान से कैंसर का इलाज संभव: डा. वंदना
समय पर पहचान से कैंसर का इलाज संभव: डा. वंदना

संस, बठिडा: सिविल सर्जन डा. तेजवंत सिंह ढिल्लों की अगुआई में जिला परिवार भलाई अधिकारी डा. गुरदीप सिंह की तरफ से विश्व कैंसर जागरूकता दिवस पर साइकिल रैली को फायर सर्विस स्टेशन पर हरी झंडी देकर रवाना किया गया।

सहायक सिविल सर्जन डा. अनुपमा शर्मा ने बताया कि विश्व कैंसर जागरूकता के मौके पर साइकिल ग्रुप के सहयोग से साइकिल रैली का आयोजन किया गया। बीसीजी के मेंबरों की तरफ से 50 किलोमीटर का सफर तय कर कैंसर से बचने के लिए तंदरुस्त जीवनशैली का संदेश दिया गया। इस दौरान एनसीडी कैंसर विग की डा. वंदना ने बताया कि शरीर में सैलों के ज्यादा बढ़ने से कैंसर हो सकता है, लेकिन समय पर शारीरिक जांच करवाने के लिए कई तरह का कैंसर को कंट्रोल किया जा सकता है। उनकी तरफ से कैंसर के चिन्ह व लक्षणों संबंधी जानकारी दी गई। इस दौरान जिला मास मीडिया अधिकारी जगता सिंह, जिला बीसीसी कोआर्डिनेटर नरिदर कुमार, केवल कृष्ण शर्मा, लखविदर सिंह बीईई, एनसीडी विग से सचिन कुमार, सुखविदर सिंह व गोपाल राए भी शामिल थे। मुंह के कैंसर का सबसे बड़ा कारण है तंबाकू

डा. गुरदीप सिंह ने कहा कि महिलाओं की तरफ से बच्चे को अपना दूध पिलाने से छाती का कैंसर होने का खतरा काफी हद तक कम हो जाता है। देश में बच्चेदानी का कैंसर, मुंह का कैंसर व छाती के कैंसर के मरीज अधिक पाए जाते हैं। मुंह के कैंसर के होने का सबसे बड़ा कारण तंबाकू है। साइकिल चलाकर बचा जा सकता है कई बीमारियों से

बीसीजी के उपप्रधान डा. जीएस नागपाल ने बताया कि साइकिल चलाने से हमारा शरीर कई तरह की भयानक बीमारियों से बचा रहा सकता है। बठिडा साइकिल ग्रुप के सचिव महिदर बराड़ ने कहा कि साइकिल चलाने से जहां कैंसर जैसी भयानक बीमारियों का खतरा कम होता है, वहीं कई बीमारियों को जन्म देने वाले प्रदूषण को कम करने में सहयोग मिलता है।

chat bot
आपका साथी