श्रीराम मंदिर से 13 को निकाली जाएगी प्रभातफेरी

एक महासभा श्रीराम सेवा समिति बठिडा के प्रधान राजिदर कुमार राजू भट्टे की अगुआई में की गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Apr 2021 09:37 PM (IST) Updated:Mon, 05 Apr 2021 09:37 PM (IST)
श्रीराम मंदिर से 13 को निकाली जाएगी प्रभातफेरी
श्रीराम मंदिर से 13 को निकाली जाएगी प्रभातफेरी

संस, बठिडा: श्रीराम नवमी मनाने के लिए कार्यक्रमों को अंतिम रूप देने के लिए नगर की सभी धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं की एक महासभा श्रीराम सेवा समिति बठिडा के प्रधान राजिदर कुमार राजू भट्टे की अगुआई में की गई।

इस सभा में निर्णय लिया गया कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट बठिडा इकाई द्वारा हिदू नव वर्ष विक्रमी संवत 2078 के दिन 13 अप्रैल को प्रात: एक प्रभातफेरी निकाली जाएगी। यह प्रभातफेरी हिदू नव वर्ष के पहले दिन सूर्य की पहली किरण के साथ शंखनाद की गूंज के मध्य श्रीराम मंदिर, सामने उडांग सिनेमा, अग्रसेन मार्ग, बठिडा से शुरू होगी। यह प्रभातफेरी नगर की विभिन्न रिहायशी कालोनियों व मुख्य मार्गों से होती हुई श्रीराम मंदिर पहुंचकर ही समाप्त होगी। इसी दिन शाम को हनुमान चौक स्थित श्रीमहावीर दल अस्पताल श्री हनुमान मंदिर में बालाजी संकीर्तन का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा हिदू नव वर्ष के दिन तथा 21 अप्रैल को श्रीराम नवमी के दिन हर घर में दीपमाला की जाएगी। इसके लिए मिट्टी व रुई की बाती श्री राम सेवा समिति रजि द्वारा निशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके अलावा इन दोनों पर्वों के नवरात्रों के सभी दिनों में विभिन्न समाजसेवी व धार्मिक संस्थाओं के सहयोग से नगर के चौक चौराहों ध्वजों व लाइटों से सजाया जाएगा। इसके इलावा आमजनों तक इन सभी कार्यक्रमों के संबंध में सूचना पहुंचाने हेतु नगर के प्रवेश बिदुओं पर तथा मुख्य चौराहों पर होर्डिंग्स व नगर के सभी मंदिरों, अन्य धार्मिक व सामाजिक स्थानों व मुख्य स्थानों पर फ्लेक्स लगाए जाएंगे। इन कार्यक्रमों सम्बन्धी आगे विचार विमर्श करने व इन्हें अंतिम रूप देने के लिए नगर की सभी धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों की एक और सभा 11 अप्रैल को शाम चार बजे प्राचीन श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर, बंगले वाली धर्मशाला, पोस्ट आफिस बाजार में होगी।

chat bot
आपका साथी